Current Topic 01 – 05 – 2021
★ भारत और रूस 2 + 2 मंत्रीस्तरीय संवाद करेगे स्थापित
√ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों देशों के बीच रक्षा और विदेश मंत्री स्तर पर 2+2 मंत्री स्तरीय संवाद स्थापित करने के लिए सहमति व्यक्त की है ।
√ इससे भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है ।
◆ 2+2 संवाद
√ यदि दो देशों के बीच एक साथ ही दो-दो मंत्री स्तरीय वार्ताए आयोजित की जाए तो इसे 2+2 संवाद मॉडल का नाम दिया जाता है ।
√ टू प्लस टू वार्ता विदेश और रक्षा मंत्रियों के नेतृत्व में आयोजित की जाती है ।
√ भारत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ टू प्लस टू संवाद का आयोजन करता है ।
√ रूस ऐसा पहला गैर Quad सदस्य है जिसके साथ भारत इस तरह के संवाद का आयोजन करेगा ।
√ वर्ष 2021 में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस द्रीपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा करेंगे ।
√ इस शिखर सम्मेलन को बारी-बारी से भारत और रूस में आयोजित किया जाता है ।
◆ भारत – रूस संबंध
√ वर्ष 1971 में भारत औऱ पूर्व सोवियत संघ रूस ने शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर किए ।
√ यह समझौता देशों के बीच साझा लक्ष्यों की अभिव्यक्ति था ।
√ वर्ष 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद भारत और रूस ने सैन्य तकनीकी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ।
√ भारत ने हाल ही में रूस के स्पूतनिक-वी वैक्सीन को मंजूरी दी है ।
√ यह कोवेक्सिन और कोविशिल्ड के बाद देश मे मंजूरी प्राप्त करने वाला तीसरा टिका है ।
√ दोनों देश शंघाई सहयोग संगठन और ब्रिक्स के सदस्य हैं ।
√ वर्तमान में रूस भारत का सबसे बड़ा रक्षा आपूर्ति करता है ।
√ भारत की प्रमुख रक्षा प्रणाली जैसे S- 400 को रूस से खरीदा गया है ।
√ रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करता है ।
√ भारत द्वारा मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों को रूस द्वारा प्रशिक्षित किया गया था ।
√ तमिलनाडु के कुडनकुलम में बनने वाला परमाणु ऊर्जा संयंत्र रूसी सहयोग से बनाया गया है ।