Current Topic 02 – 05 – 2021
★ भारतीय सेनाने सिक्किम में पहला हरित सौर उर्जा संयंत्र किया स्थापित
√ भारतीय सेना ने अपने सैनिकों के लिए नवीनीकरण ऊर्जा के दोहन के लिए 30 अप्रैल 2021 को उत्तरी सिक्किम में 16,000 फिट की ऊंचाई पर वनाडियम आधारित बैटरी प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए 56 KVA के पहले हरित सौर ऊर्जा दोहन संयंत्र का उद्घाटन किया है ।
√ यह प्रोजेक्ट आईआईटी मुंबई के सहयोग से पूरा किया गया है ।
√ प्रो. प्रकाश घोष और भारतीय सेना के सैनिकों के नेतृत्व में एलिट इंस्टीट्यूट के प्रख्यात संकाय के एक दल ने चरम जलवायु परिस्थितियों का शुभारंभ करते हुए परियोजना को पूरा किया ।
√ इस परियोजना से आगे के क्षेत्रों में सैनिकों को काफी फायदा होगा और यह पर्यावरण के अनुकूल होगा ।