WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 02 – 07 – 2021

Current Topic 02 – 07 – 2021

★ शेफाली वर्मा बनी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

√ हाल ही में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरते ही सभी प्रारूपों में पर्दापण करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गई ।

√ उन्होंने सभी प्रारूपों में पदार्पण करने के लिए 17 साल 150 दिन का समय लिया ।

√ वह सभी प्रारूप डेब्यू की सूची में कुल मिलाकर पांचवीं सबसे युवा क्रिकेटर बन गई है ।

√ इस सूची में अफगानिस्तान के 17 साल और 78 दिन के मुजीब उर रहमान शीर्ष पर रहे हैं, जो सभी प्रारूपों में खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी है, इसके बाद इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर है ।

√ ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी इस सूची में तीसरे स्थान पर है, उसके बाद मोहम्मद आमिर है ।

◆ 17 वर्षीय शेफाली वर्मा ने अपने ‘ड्रीम डेब्यू’ में स्थापित किए 4 बड़े कीर्तिमान

√ 16 जून से 19 जून, 2021 तक ब्रिस्टल में खेले गए भारत-इंग्लैंड महिला क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया और वह अपने डेब्यू मैच में ऐसा करने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाजी बनी ।

√ उन्होंने पहली पारी में 96 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 63 रन बनाए ।

√ उन्होंने इसके अलावा ढेरों रिकॉर्डस कायम किए ।

√ शेफाली वर्मा अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय बनीं ।

√ इसके अलावा वे डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा महिला बल्लेबाज बनी है ।

√ उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 3 छक्के जड़े, जो किसी भी अन्य महिला क्रिकेटर के मुकाबले सबसे ज्यादा है ।

√ गौरतलब है कि शेफाली से पहले अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी रही है- इंग्लैंड की लेस्ली कुक (72 एवं 117, बनाम भारत, 1986) श्रीलंका की वनीसा बोवेन(78 एवं 63, बनाम पाकिस्तान, 1998) और ऑस्ट्रेलिया की जेफ़ जॉनसेन (99 एवं 54, बनाम इंग्लैंड, 2021) ने हासिल की थी ।

√ यह 17 वर्षीय बल्लेबाज पहली पारी में केवल चार रन से डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बनने से चूक गई थी ।

Download Current Topic PDF