WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 02 – 08 – 2021

Current Topic 02 – 08 – 2021

★ इंटेल, शिक्षा मंत्रालय और CBSE ने ‘AI For All’ पहल की लॉन्च

√ हाल ही में इंटेल ने ‘AI For All’ पहल के लांच की घोषणा करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर शिक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग किया है ।

√ यह पहल देश में सभी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता की बुनियादी समझ पैदा करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ।

√ AI जैसी उभरती प्रौद्योगिकीया आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।

√ AI के लिए नीति आयोग की राष्ट्रीय रणनीति समावेशी विकास के लिए AI का लाभ उठाने और विभिन्न सामाजिक जरूरतों के लिए AI समाधान विकसित करने पर केंद्रित है ।

√ भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी देश के छात्रों को AI संचालित अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करने पर जोर देती है ।

◆ AI For AII

√ इंटेल का ‘AI For AII’ 4 घंटे का सीखने का कार्यक्रम है ।

√ यह सभी के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।

√ और एक छात्र के लिए उतना ही लागू होता है जितना कि घर में रहने वाले माता-पिता या किसी भी क्षेत्र में एक पेशेवर और यहां तक कि देश के एक वरिष्ठ नागरिक के लिए भी ।

√ इंटेल के इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यक्रम के पहले वर्ष में 1 मिलियन नागरिकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इसके उपयोग और कार्य से परिचित कराना है ।

Download Current Topic PDF