Current Topic 03 – 05 – 2021
★ आज विश्व भर में मनाया जाएगा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
√ प्रतिवर्ष 3 मई को विश्व भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है ।
√ हर साल इसकी थीम अलग होती है ।
√ इसकी मेजबानी भी हर साल अलग – अलग देशो को मिलती है ।
√ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 की थीम ” एक सार्वजनिक भलाई के रूप में सूचना ” है।
√ विश्व प्रेस दिवस 2021 की वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी यूनोस्को ओर नामीबिया सरकार द्वारा की जाएगी ।
√ इस वर्ष विश्व प्रेस स्वतंत्रता सम्मेलन का आयोजन 29 अप्रैल से 3 मई 2021 को नामीबिया की राजधानी विडहोक में होगा ।
√ संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस दिवस या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया ताकि प्रेस की आजादी में महत्व से दुनिया को आगाह कराया जाए ।
√ इसका एक और मकसद दुनियाभर की सरकारों को यह याद दिलाना है कि अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार की रक्षा और सम्मान करना इसका कर्तव्य है ।
√ लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उन को बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है ।
√ इसलिए सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ।
√ वर्ष 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए एक पहल की थी ।
√ उन्होंने 3 मई को प्रेस की आजादी के सिद्धांतों से संबंधित एक बयान जारी किया था ।
√ जिसे डिक्लरेशन ऑफ विडहोक के नाम से जाना जाता है ।
√ डिक्लेरेशन ऑफ विडहोक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष 1993 में संयुक्त की महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया ।
√ तब से हर साल 3 मई को यह दिन मनाया जाता है ।
√ इस अवसर पर तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है ।
√ स्कूल , कॉलेज , सरकारी संस्थानों और अन्य शैक्षिक संस्थानों में प्रेस की आजादी पर वाद-विवाद निबंध लेखन प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन किया जाता है ।
√ लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार से अवगत कराया जाता है ।
√ इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को यूनेस्को की ओर से भी पुरस्कार दिए जाते हैं ।