WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 03 – 07 – 2021

Current Topic 03 – 07 – 2021

★ ग्रीन रोबोटिक्स ने देश का पहला स्वदेशी ड्रोन डिफेंस सिस्टम किया तैयार

√ ग्रीन रोबोटिक्स ने ‘इंद्रजाल’ नाम का देश का पहला स्वदेशी ड्रोन डिफेंस सिस्टम तैयार किया है ।

√ कंपनी का कहना है कि इंद्रजाल यूएवी, हथियारों और ऐसे ही दूसरे खतरों के खिलाफ सुरक्षा देगा ।

√ जम्मू एयरफ़ोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने नई चुनौती पेश की है ।

√ यह पहली बार है जब भारत में आतंकी हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है ।

√ हालांकि इसी दौरान सामने आया है कि देश का पहला ड्रोन डिफेंस सिस्टम तैयार हो चुका है ।

√ इसे बनाने में करीब आठ साल का लंबा वक्त लगा है ।

√ इसे तैयार करने में सलाहकार बोर्ड में शामिल रक्षा वैज्ञानिकों, उप सेना प्रमुख, बीईएल के डायरेक्टर और वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारियों ने काफी मदद की है ।

√ कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंद्रजाल को विकसित करने का फैसला महत्वपूर्ण था क्योंकि आधुनिक खतरों से निपटने के लिए परंपरागत रक्षा प्रणाली काफी नहीं है ।

√ आधुनिक युद्ध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है ।

√ भारत में पहली बार और वैश्विक स्तर पर कई बार दुश्मनों ने यूएवी और ऐसे ही दूसरे तरीकों को अपनाया है ।

◆ इंद्रजाल ड्रोन डिफेंस सिस्टम

√ इंद्रजाल ड्रोन डिफेंस सिस्टम को आधुनिक युद्ध में तीसरी क्रांति के रूप में देखा जा रहा है ।

√ यह 1000 से 2000 वर्ग किमी में फैले खतरों को नाकाम करने में सक्षम है ।

√ यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है ।

√ साथ ही इसमें साइबर सिक्योरिटी और रोबोटिक्स भी है, जो रियल टाइम बेस पर खतरों को भांप सकती है ।

√ यह एक साथ कई हमलों को रोकने में भी सक्षम है ।

√ इंद्रजाल स्थिति को रियल टाइम पर परख सकता है ।

√ हथियार के साथ इंटीग्रेट होना और उसके आधार पर एक्शन लेता है ।

√ यह एक जालनुमा नेटवर्क को तैयार करता है और दुश्मन के हथियार को ट्रैक कर एक्शन लेने में सक्षम होता है ।

√ साथ ही हर मौसम में काम करने के लिए तैयार रहता है ।

√ ग्रीन रोबोटिक्स के सीईओ डिफेंस विंग कमांडर एमवीएन साई ने कहा कि पारंपरिक हथियार यूएवी के झुंड के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम नहीं होते हैं ।

√ हालांकि इंद्रजाल हर खतरे को खत्म करने में सक्षम है ।

Download Current Topic PDF