Current Topic 03 – 08 – 2021
★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ई-रूपी प्लेटफार्म लांच
√ 02 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “e-RUPI Digital Payment Solution” लॉन्च किया है ।
√ e-RUPI एक ई-वाउचर आधारित भुगतान समाधान है ।
√ सरकार और लाभार्थी के बीच संपर्क को सीमित करने के लिए e-RUPI पहल शुरू की गई ।
√ प्लेटफॉर्म यह भी सुनिश्चित करेगा कि लाभ लक्षित और लीक प्रूफ तरीके से अपने इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे ।
√ e-RUUPI एकमुश्त भुगतान तंत्र है जो यूजर्स को कार्ड, डिजिटल भुगतान एप्प या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस का उपयोग किए बिना वाउचर को भुनाने की अनुमति देगा ।
◆ e-RUPI प्लेटफॉर्म
√ नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफार्म पर e-RUPI प्लेटफार्म विकसित किया है ।
√ इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से लांच किया गया है ।
√ कल्याण सेवाओं की लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए इस प्लेटफार्म को लांच किया गया है ।
√ इस प्लेटफार्म का उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम जैसी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा ।
√ निजी क्षेत्रा भी अपने कर्मचारी कल्याण और कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का लाभ उठा सकते हैं ।
◆ e-RUPI
√ e-RUPI लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर SMS-स्ट्रिंग या एक क्यूआर कोड के माध्यम से वितरित किया जाएगा ।
√ यह प्रीपेड गिफ्ट- वाउचर की तरह होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड, मोबाइल एप या इंटरनेट के स्वीकार करने वाले केंद्रों पर भुनाया जा सकता है ।
√ यह सेवाओं के प्रायोजकों को लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ बिना किसी भौतिक इंटरफ़ेस के डिजिटल रूप से जोड़ेगा ।