WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 04 – 05 – 2021

Current Topic 04 – 05 – 2021

★मशहूर सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी का निधन

√ मशहूर सितार वादक पंडित देवब्रत चौधरी का कोरोना के कारण 85 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया ।

√ चौधरी का नाम उस्ताद विलायत खान, पंडित रविशंकर और पंडित निखिल बनर्जी जैसे भारत के प्रख्यात सितार वादक को में गिना जाता है ।

√ वह जयपुर के सेनिया संगीत घराना से थे जिसे तानसेन परिवार के वंशजों ने शुरू किया था जिन्हें रागों की शुद्धता को संरक्षित रखने के लिए जाना जाता है ।

√ उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया गया था

√ वह शिक्षक और लेखक भी थे जिन्होंने 6 पुस्तकें लिखी और नए राग बनाएं ।

√ मुस्ताक अली खान के शार्गिद चौधरी का जन्म वर्ष 1935 में बांग्लादेश हुआ था ।

√ भारत के महान शास्त्रीय संगीतज्ञनो की तरह उन्होंने बाल्यावस्था में जब वह 4 साल के थे तभी से प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू कर दिया था ।

√ भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत को एक हफ्ते के अंतराल पर कोविड-19 के कारण अपने दो दिग्गजों को खोना पड़ा है ।

√ 25 अप्रैल को हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्रा की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई ।