Current Topic 04 – 06 – 2021
★ एयर मार्शल विवेक राम चौधरी होंगे अगले वायु सेना उपप्रमुख
√ 03 जून, 2021 को एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को वायु सेना मुख्यालय ने अगले वायु सेना उपप्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ।
√ एयर मार्शल विवेक राम चौधरी 30 जून, 2021 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे ।
√ वह वर्तमान में वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एस.एच .अरोड़ा का स्थान लेंगे ।
√ वर्तमान में चौधरी वेस्टर्न एयर कमांड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं ।
√ उन्होंने अगस्त, 2020 में भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर उन्होंने पदभार संभाला था ।
√ 03 जून, 2021 को इंडियन एयरफोर्स के टॉप अधिकारियों में कई बड़े बदलाव हुए हैं ।
√ इन बदलावों में दो नए कमांडर-इन-चीफ भी अपने नए कार्यभार संभालेंगे ।
√ एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक एयर मार्शल बल्लभ राधा कृष्ण दिल्ली में पश्चिमी कमान में चौधरी का स्थान लेंगे, जबकि एयर मार्शल आर.जे. डकवर्थ प्रयागराज में मध्य वायु कमान का प्रभार संभालेंगे ।
√ नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल वी.आर. चौधरी को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर 29 दिसंबर, 1982 में शामिल किया गया था ।
√ वह अब तक कई मुख्य पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं ।
√ एयर मार्शल विवेक चौधरी को सैन्य पुरस्कार ‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ देकर सम्मानित किया जा चुका है ।
√ यह पुरस्कार ‘उत्तम युद्ध सेवा मेडल’ के बराबर है ।
√ वर्ष 1982 में कमीशंड होने के बाद विवेक चौधरी वर्ष 1993 में स्क्वाड्रन लीडर बने ।
√ वर्ष 1999 में विंग कमांडर, वर्ष 2006 में ग्रुप कैप्टन, वर्ष 2009 में एयर कोमोडोर, वर्ष 2013 में एयर वाइस मार्शल और अक्टूबर, 2018 में एयर मार्शल के पद पर उनकी नियुक्ति की गई थी ।
√ करियर के दौरान एयर मार्शल चौधरी ने जामनगर, श्रीनगर, अवंतीपुर, दिल्ली, इलाहाबाद, पुणे और डंडिगल में अपनी सेवाएं दी है ।
√ भारतीय वायु सेना दिवस
√ प्रति वर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है ।
√ 8 अक्टूबर, 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी इसलिए इस दिन को एयरफोर्स डे के रुप में मनाया जाता है ।
√ आजादी से पहले एयरफोर्स को RIAF यानी ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ कहा जाता था ।
√ आजादी के बाद इसमें से ‘रॉयल’ शब्द को हटाकर सिर्फ ‘इंडियन एयरफोर्स’ कर दिया गया था ।
√ भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य है- ‘नभ: स्पृशं दीपतम’ जिसे गीता के ग्यारहवें अध्याय से लिया गया है ।
√ आजादी से पहले वायुसेना पर आर्मी का नियंत्रण होता था ।
√ एयर फोर्स को आर्मी से ‘आजाद’ करने का श्रेय भारतीय वायु सेना के पहले कमांडर इन चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट हो जाता है ।
√ आजादी के बाद सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को भारतीय वायु सेना का पहला चीफ, एयर मार्शल बनाया गया था ।
√ वह 15 अगस्त, 1947 से 22 फरवरी, 1950 तक इस पद पर बने रहे थे ।
◆ ‘डेजर्ट नाइट 21’
√ भारतीय वायु सेना तथा ‘फ्रांसिस वायु और अंतरिक्ष बल’ द्वारा जोधपुर हवाई अड्डे पर 20-24 जनवरी, 2021 के बीच ‘डेजर्ट नाइट-21’ नामक एक द्रीपक्षीय युद्ध अभ्यास का आयोजन किया था ।
√ गरुण वायुसेना अभ्यास भारत व फ्रांस की वायुसेना के मध्य होता है ।