WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 04 – 07 – 2021

Current Topic 04 – 07 – 2021

★ माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए चुनी गई भारत की पहली महिला तैराक

√ माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला तैराक बन गई है ।

√ माना पटेल से पहले अब तक किसी भी भारतीय महिला तैराक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया था ।

√ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो तीसरी भारतीय तैराक है ।

√ इससे पहले श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और सीधे प्रवेश हासिल किया है ।

√ भारतीय तैराकी महासंघ ने कहा है कि माना पटेल यूनिवर्सिटी कोटा से टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगी ।

√ माना टोक्यो में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भाग लेंगी ।

√ वह इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय तैराक है ।

√ श्रीहरि नटराज और साधन प्रकाश ने हाल में ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइमिंग A लेवल हासिल करके क्वालीफाई किया था ।

√ बता दें कि यूनिवर्सिटी कोटा किसी एक देश के एक पुरुष और एक महिला प्रतिस्पर्धी को ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति मिलती है ।

√ बशर्ते उस देश के किसी अन्य तैराक ने उस वर्ग में क्वालीफाई नहीं किया हो या ओलंपिक चयन समय के आधार पर अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ से आमंत्रण हासिल नहीं किया हो ।

◆ माना पटेल

√ 21 वर्षीय माना पटेल 50 बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीतने वाली एक सम्मानित एथलीट है ।

√ और भारतीय खेलों में 200 मीटर बैकस्ट्रोक में भी उन्होंने जीत हासिल की है ।

√ माना ने 60वें नेशनल स्कूल गेम्स (2015) में बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था ।

√ वर्ष 2015 में माना पटेल को ओलंपिक गोल्ड केस्ट के लिए चुना गया था जिसमें पहली बार किसी तैराम को शामिल किया गया था ।

√ बता दे कि बैकस्ट्रोक या बैक क्रॉल, प्रतिस्पर्धी आयोजनों में उपयोग की जाने वाली चार तैराकी शैलियों में से एक है ।

√ इस तैराकी शैली में सांस लेना आसान है लेकिन तैराक यह देखने में सक्षम नहीं होता है कि वह कहां जा रहा है ।

√ इस 21 वर्षीय तैराक के टखने में 2019 में चोट लग गई थी और उन्होंने इस साल के शुरू में वापसी की है ।

Download Current Topic PDF