Current Topic 05 – 05 – 2021
★ मार्क सेल्बि बने स्नूकर में चौथी बार विश्व चैंपियन
√ स्नूकर में अंग्रेजी पेशेवर खिलाडी मार्क सेल्बि चौथी बार विश्व स्नूकर चैंपियन बने है ।
√ उन्होंने शोर्न मर्फी को 18-15 से हराकर चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता ।
√ पॉच हजार पाउंड की इस प्रतियोगिता में शेल्बि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मर्फी को अपने सामने टिकने नही दिया ।
√ इसका आयोजन 17 अप्रैल से 03 मई, 2021 तक इंग्लैंड के शेफ़ील्ड में कुसिबल थियेटर में हुआ था ।
√ अंग्रेज़ी पेशेवर स्नूकर खिलाडी मार्क सेल्बि ने चौथी बार विश्व चैंम्पियनशिप जीती है ।
√ इससे पहले मार्क सेल्बि ने वर्ष 2014, 2016 और 2017 में विश्व चैंम्पियनशिप जीती है ।
√ उन्हें वर्ष 2015 और 2019 के बीच विश्व का नंबर एक स्थान मिला था ।
√ विश्व रैंकिंग में शेल्बि अब जुड़ ट्रप के बाद दूसरे स्थान पर पहुच गए है ।
√ मार्च 2020 के बाद ब्रिटेन में किसी खेल प्रतियोगिता में पहली बार काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे ।
◆ विश्व स्नूकर चैंम्पियनशिप
√ यह वर्ष 1927 से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है ।
√ यह शेफ़ील्ड, इंग्लैंड में क्रूसिबल थियटर में खेली जाती है ।
√ विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स और स्नूकर एशोसीयशन इस चैंपियनशिप का आयोजन करता है ।
◆ स्नूकर
√ यह एक क्यू खेल है ।
√ क्यू स्पोर्ट को बिलियर्ड खेल भी कहा जाता है ।
√ वे विभिन्न प्रकार के खेल हे जो क्यू स्टीक के साथ खेले जाते है ।
√ यह 4 पॉकेट या 6 पॉकेट के साथ एक मेज पर खेला जाता है ।
√ यह स्नूकर गेंदों और क्यों का उपयोग करके खेला जाता है ।
√ स्नूकर गेम का उद्देश् क्यू के साथ सफेद क्यू बोल को हिट करना है ताकि यह अन्य गेंदों पर लगे और बदले में वे पॉकेट में गिर जाए ।
√ खेल में अधिक अंक स्कोर करने वाला खिलाडी जीतता है ।
√ गेंदे अलग-अलग रंगो की होती है और हर रंग के अलग-अलग पॉइंट होते है ।