Current Topic 06 – 05 – 2021
★ मुंबई में खोला गया देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर
√ 04 मई, 2021 को देश के पहले ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का मुंबई में सांसद राहुल शेवाले ने उद्गाटन किया ।
√ यह केंद्र दादर के कोहिनूर स्क्वायर टावर की पार्किंग में बनाया गया है ।
√ इस टीकाकरण केंद्र पर लोगो को सिर्फ अपनी गाडी से आना है और उन्हें कार में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगा दी जाएगी ।
√ जिनके पास कार या गाडी नहीं है उनके लिए शिव सेना की ओर से गाडी मुहैया करवाई जायेगी ।
√ यह गाडी टिका लगवाने वाले को घर तक छोड़ आएगी ।
√ यह सुविधा समाज के सभी वर्गों के लिए उपलब्ध है ।
√ इस पूरी सुविधा में सात बूथ है जिनमे से दो का इस्तेमाल ड्राइव-इन बूथ के रूप में किया जा रहा है ।
√ इन सात बुथो पर हर दिन 5 हजार लाभार्थियों को टीका लगाने की क्षमता है ।
√ राहुल शेवाले ने बताया की अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में पहले मुंबई की सभी पार्किंग में और फिर पुरे राज्य में इस तरह का ‘ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर’ बनाया जायेगा ।
◆ विश्व टीकाकरण सप्ताह
√ प्रतिवर्ष अप्रैल के अंतिम सप्ताह में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है ।
√ वर्ष 2021 में यह 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जाता है ।
√ इसका उदेश्य टीकों के उपयोग को बढ़ावा देना है ।
√ इस वर्ष 2021 विश्व टीकाकरण सप्ताह की थीम ‘(टिके हमे करीब लाते हैं) है ।
√ विश्व टीकाकरण की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमेरिका से वर्ष 2012 में की थी ।
√ इसके साथ ही इसे पूरी दुनिया के लघभग 180 देशो तथा प्रदेशो ने मनाया है ।
√ इस दौरान टीकाकरण अभियान, प्रशिक्षण कार्यशालाएँ, सार्वजनिक सुचना अभियान, सम्मेलन आदि कार्यक्रम किये जाते है ।
◆ भारत में टीकाकरण कार्यक्रम
√ सर्वप्रथम वर्ष 1978 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘एक्सपेंडेड प्रोग्राम ऑफ़ इम्यूनाइजेशन’ के रूप में भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था ।
√ वर्ष 1985 में इस कार्यक्रम का नाम बदलकर सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम कर दिया गया ।
◆ मिशन इंद्रधनुष
√ 25 दिसंबर, 2014 में भारत सरकार ने सब बच्चों और गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने और सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत बनाने एवं पुनःऊर्जा देने के लिए में ‘मिशन इंद्रधनुष’ का शुभारंभ किया था ।
√ मिशन इंद्रधनुष एक बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है ।
◆ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम
√ भारत ने 16 जनवरी, 2021 को ‘विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम’ शुरू किया था ।
√ यह भारत का प्रथम वयस्क टीकाकरण अभियान है ।
√ इस टीकाकरण कार्यक्रम में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिंन एवं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड दो स्वदेशी वैक्सीन के आपातकालीन-उपयोग की मंजूरी दी थी ।
√ कोवैक्सीन एक निष्क्रिय वैक्सीन है, जबकि कोविशील्ड एक शक्रिय वैक्सीन है ।