WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 06 – 07 – 2021

Current Topic 06 – 07 – 2021

★ भारतीय मूल की सिरिशा बांदला करेगी अंतरिक्ष की यात्रा

√ 11 जुलाई, 2021 को अमेरिकी अंतरिक्षयान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन समेत छह लोग अंतरिक्ष की यात्रा करने जाएंगे ।

√ हिंदी छह लोगों में भारतीय मूल की सिरीशा बांदला का नाम भी शामिल है ।

√ इनकी ये उड़ान 11 जुलाई को न्यू मैक्सिको से होगी ।

√ कल्पना चावला के बाद वह भारत में जन्मी दूसरी ऐसी महिला है, जो अंतरिक्ष में जाएंगी जबकि वह अंतरिक्ष में जाने वाली चौथी भारतीय होगी ।

√ सिरिशा का काम रिसर्च से संबंधित होगा ।

√ इस यात्रा पर जाने वाले छह लोगों में दो महिलाएं हैं ।

√ सिरिशा के अलावा एक अन्य महिला बेश मोसिस है ।

√ 34 साल की सिरिशा एक एरोनॉटिकल इंजीनियर है ।

√ उन्होंने इंडियाना के पर्ड्यू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है ।

√ उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि मुझे यूनिटी 22 कृ और उस कंपनी का हिस्सा होने पर सम्मानित महसूस हो रहा है जिसका मिशन सभी के लिए अंतरिक्ष को सुगम बनाना है ।

√ सिरीशा बांदला का जन्म भारत के आंध्र प्रदेश में गुंटूर ज़िले में हुआ था और वह टेक्सास के ह्यूस्टन में पली बढ़ी है ।

√ रिचर्ड ब्रैनसन ने 01 जुलाई, 2021 को घोषणा करते हुए बताया था कि उनकी अगली अंतरिक्ष उड़ान 11 जुलाई को होगी ।

√ जिसमें कुल छह सदस्य हिस्सा ले रहे हैं ।

√ इनका अंतरिक्षयान न्यू मैक्सिको से उड़ान भरेगा ।

√ कृ के सभी सदस्य कंपनी के कर्मचारी है वही अंतरिक्ष तक जाने वाली यह वर्जिन गैलेक्टिक की चौथी उड़ान है ।

√ ब्रैनसन की घोषणा से कुछ घंटे पहले जैफ बेजॉस ने भी अंतरिक्ष यात्रा को लेकर अहम घोषणा की थी ।

√ वह 20 जुलाई को अंतरिक्ष में जाएंगे ।

√ उनके साथ एयरोस्पेस जगत की एक महिला भी होंगी, जिन्होंने इस यात्रा के लिए 60 साल तक इंतजार किया है ।

◆ नोरा अल-मातरोशी

√ हाल ही में दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशीद अल मकतूम ने संयुक्त अरब अमीरात के आगामी अंतरिक्ष अभियान के लिए चुने गए दो नए अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है ।

√ इनमें से एक नोरा अल-मातरोशी है, जो कि संयुक्त अरब अमीरात और संपूर्ण अरब जगत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री है ।

√ संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रमों के लिए चुने गए आवेदकों में नोरा अल-मातरोशी के अलावा मोहम्मद अल मुल्ला भी शामिल है, दोनों उम्मीदवारों को संयुक्त राज्य अमेरिका में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा ।

◆ भारत की अंतरिक्ष यात्रा

√ 19 अप्रैल, 1975 को सोवियत संघ रूस के INTER KOSMOS -II रॉकेट से अपना प्रथम सेटेलाइट ‘आर्यभट्ट’ को लांच कर भारत अंतरिक्ष में जाने वाला विश्व का 7वाँ देश बन गया ।

√ 10 अगस्त, 1979 अपने स्वदेशी रूप से निर्मित लॉन्च व्हीकल SLV से ‘रोहणी’ नामक सैटेलाइट लॉन्च किया जो पूर्णतया असफल रहा ।

Download Current Topic PDF