WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 07 – 06 – 2021

Current Topic 07 – 06 – 2021

★ पटियाला में किया जाएगा 60वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेंटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन

√ 04 जून, 2021 को भारत एथलेंटिक्स महासंघ ने बताया कि पटियाला में दो स्थानों पर 25 से 29 जून तक 60वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेंटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की जाएगी जो भारतीय एथलीटों के पास ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने का अंतिम मौका होगा ।

√ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ अध्यक्ष आदिले जे सुमरीवाला ने कहा कि महामारी की स्थिति को देखते हुए हम बहुत सतर्कता से इस टूर्नामेंट की योजना बना रहे हैं ।

√ एक ही स्थल पर ज्यादा लोगों को एकत्रित करने से बचने के लिए हमने पटियाला में दो विभिन्न जगहों पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी का फैसला किया ।

√ उन्होंने कहा नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में 24 स्पर्धाये जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी मैदान पर 19 स्पर्धाये करायी जाएंगी ।

√ इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश, चाइनीस ताइपे, और कजाखिस्तान के एथलीटों को भी बुलाया गया है ।

◆ 14 एथलीट कर चुके हैं क्वॉलीफाई

√ अब तक जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 14 एथलीट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुके हैं ।

√ नीरज के अलावा शिवपाल सिंह ने भी जेवलिन में क्वॉलीफाई किया है ।

√ इनके अलावा 20 किलोमीटर वॉक रेस में कोलोथम थोड़ी इरफान, भावना जाट, संदीप कुमार, प्रियंका गोस्वामी और राहुल कुमार भी टिकट कटा चुके हैं ।

√ वहीं 4 × 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मय,कृष्णा मैथ्यू और नूह निर्मल भी क्वॉलिफाई कर चुके है ।

√ इनके अलावा 3000 मीटर स्टेपल चेज में अविनाश सेबल और लॉग जंप में श्रीशंकर मुरली, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर भी ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है ।

◆ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ

√ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ भारत में एथलेटिक्स चलाने और प्रबंधित करने के लिए शीर्ष निकाय है और विश्व एथलेटिक्स, एएए और भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध है ।

√ इसकी स्थापना वर्ष 1946 में की गई थी ।

√ इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है तथा वर्तमान में इसके अध्यक्ष अध्यक्ष आदिले जे सुमरीवाला है ।

√ भारतीय एथलेटिक्स राष्ट्रीय कैंपरो को प्रशिक्षित करता है, ओलंपिक, एशियाई खेलों, सीडब्ल्यूजी, विश्व चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीमों का चयन करता है ।

◆ टोक्यो ओलंपिक-2020

√ 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 को जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा ।

√ टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के शुभंकर को ‘मीराइतोवा’और ‘सोमाइटी’ नाम दिया गया है ।

√ इसे खास जापानी इंडिगो ब्लू रंग का पैटर्न दिया गया है ।

√ यह जापान की सांस्कृतिक परंपरा और आधुनिकता दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

√ इसमें रिकॉर्ड 33 खेलों में 45 स्थानों पर 339 मेडल इवेंट आयोजित किए जाएंगे ।

√ इस बार 5 नए खेल ओलंपिक में जोड़े गए हैं- सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे और बेसबॉल ।

Download Current Topic PDF