WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 08 – 06 – 2021

Current Topic 08 – 06 – 2021

★ पद्म विभूषण से सम्मानित मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का हुआ निधन

√ 03 जून, 2021 को मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।

√ इस अवसर पर केंद्र सरकार ने 05 जून को पूरे भारत में राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है ।

√ अनिरुद्ध जगन्नाथ को वर्ष 2020 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था ।

√ अनिरुद्ध जगन्नाथ ने दो बार मॉरीशस के राष्ट्रपति और 6 बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था ।

√ मॉरीशस के वर्तमान राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रुपुन ने कहा कि उन्होंने देश में वी-उपनिवेशीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ताकि वह चागोस द्वीप समूह सहित मॉरीशस गणराज्य के पूरे क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता का प्रयोग कर सकें ।

√ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री और अनिरुद्ध जगन्नाथ के बेटे प्रविंद जगन्नाथ से फोन पर बात की और अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की ।

◆ अनिरुद्ध जगन्नाथ

√ अनिरुद्ध जगन्नाथ का जन्म 29 मार्च, 1930 को हुआ था ।

√ वे भारतीय मूल के थे ।

√ अनिरुद्ध जगन्नाथ पेशे से वकील थे और उन्होंने वर्ष 1963 में विधान परिषद के चुनाव के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की ।

√ जगन्नाथ ने वर्ष 2003 से 2012 तक मॉरीशस के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया ।

√ वर्ष 1982 से 2017 तक छह बार प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए ।

√ बाद में उन्होंने अपने बेटे प्रविंद जगन्नाथ के लिए अपना पद छोड़ दिया ।

√ वर्ष 1951 में वह ब्रिटेन में लंदन विश्वविद्यालय के लिंकन इन में कानून का अध्ययन करने गए ।

√ वर्ष 1965 में उन्होंने देश की स्वतंत्रता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लंदन में संवैधानिक सम्मेलन में भाग लिया ।

√ जगन्नाथ चागोस द्वीपसमूह के वी-उपनिवेशीकरण की प्रक्रिया और चागोसियन समुदाय की भलाई को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष में अग्रणी थे ।

√ उनके संघर्ष के चलते अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का यह निर्णय आया और चागोस द्वीपसमूह मॉरीशस गणराज्य के क्षेत्र का एक अभिन्न अंग है ।

◆ मॉरीशस का नया सर्वोच्च न्यायालय भवन

√ 30 जुलाई, 2020 को भारत के प्रधानमंत्री और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने नए सर्वोच्च न्यायालय भवन का उद्घाटन किया ।

√ यह भवन मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस के भीतर भारत के द्वारा सहायता प्राप्त पहली बुनियादी ढांचा परियोजना थी ।

◆ ‘पर्यावरणीय आपातकाल’ की घोषणा

√ अगस्त, 2020 में मॉरीशस ने हिंद महासागर में देश के दक्षिण पूर्वी तट पर फंसे जापान के स्वामित्व वाले एक जहाज से तेल का रिसाव शुरू होने के बाद ‘पर्यावरणीय आपातकाल’ की घोषणा कर दी थी ।

√ मॉरीशस सरकार ने तेल के रिसाव को देखते हुए प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने पर्यावरणीय आपातकाल की स्थिति घोषणा की थी ।

◆ मॉरीशस

√ मॉरीशस अफ्रीकी महाद्वीप के तट के दक्षिण पूर्व में हिंद महासागर में और मेडागास्कर के पूर्व में स्थित एक द्रिपिय देश है ।

√ इसकी राजधानी पोर्ट लुईस है ।

√ इसकी मुद्रा मॉरीशस रुपया है ।

√ वर्तमान में इसके राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपुन तथा प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ है ।

Download Current Topic PDF