WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 08 – 07 – 2021

Current Topic 08 – 07 – 2021

★ केंद्र सरकार ने LIC अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष तक बढ़ाई

√ हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘भारतीय जीवन बीमा निगम विनिमय,1960’ में संशोधन करते हुए ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया है ।

√ गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक सहित कुछ विशिष्ट अपवादों को छोड़कर अधिकांश सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष ही है ।

√ बीते माह केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के अंत में जीवन बीमा निगम के प्रस्तावित ‘प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव’ के मद्देनजर LIC के वर्तमान अध्यक्ष एम.आर.कुमार को नौ माह के कार्यकाल विस्तार की मंजूरी दी थी ।

√ ज्ञात हो कि इस वर्ष अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.75 लाख करोड रुपए के विनिवेश के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में ‘जीवन बीमा निगम’ का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव जारी करने की घोषणा की थी ।

√ सरकार ने सार्वजनिक प्रस्ताव को सुविधाजनक बनाने के लिए पहले ही ‘वित्त अधिनियम 2021’ के साथ-साथ ‘जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956’ में संशोधन कर दिया है ।

√ संसोधन के एक हिस्से के रूप में सरकार ने लिस्टिंग की सुविधा के लिए LIC की अधिकृत पूंजी को 100 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 25,000 करोड रुपए कर दिया है ।

√ विदित हो कि वर्तमान में LIC में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है ।

◆ कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस 2021 रैंकिंग

√ हाल ही में कंसल्टेंसी फर्म ब्रांच फाइनेंस 2021 रैंकिंग के अनुसार पहली बार भारतीय जीवन बीमा निगम वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत और 10वें सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड के रूप में उभरा है ।

√ इस रैंकिंग में भारतीय जीवन बीमा निगम दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड बन गई है ।

√ वहीं इसका नाम दुनिया के टॉप 10 सबसे वैल्युएबल इंश्योरेंस ब्रांड में भी शामिल हो गया है ।

◆ भारतीय जीवन बीमा निगम

√ यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है तथा देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है ।

√ इसकी स्थापना वर्ष 1956 में भारतीय संसद में भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित करके की गई थी ।

√ इसका मुख्यालय मुंबई में है ।

√ भारतीय जीवन बीमा निगम को बाजार में लगातार नवीन और लाभदायक नीतियों को लाने के लिए जाना जाता है ।

√ सामान्य तौर पर, LIC पॉलिसी को बीमा बाजार में एक बेंचमार्क माना जाता है ।

Download Current Topic PDF