WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 09 – 05 – 2021

Current Topic 09 – 05 – 2021

★ 07 मई को सीमा सड़क संगठन ने मनाया अपना 61वॉ स्थापना दिवस

√ 07 मई, 2021 को सीमा सड़क संगठन ने अपना 61वॉ स्थापना दिवस मनाया ।

◆ सीमा सड़क संगठन

√ सीमा सड़क संगठन की स्थापना 7 मई, 1960 को हुई थी ।

√ यह रक्षा मंत्रालय के तहत एक प्रमुख सड़क निर्माण संस्था के रूप में कार्य करता है ।

√ यह संगठन सीमा क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।

√ यह पूर्वी और पश्चिमी सीमा क्षेत्रों में सड़क निर्माण और इसके रखरखाव का कार्य करता है ताकि सेना की रणनीतिक जरूरतें पूरी हो सके ।

√ संगठन पर 53 हजार किलोमीटर सड़कों की जिम्मेदारी है ।

√ सीमा सड़क संगठन ने भूटान, म्यांमार, अफगानिस्तान आदि मित्र देशों में भी सड़कों का निर्माण किया है ।

√ यह शांतिकाल में सीमावर्ती इलाकों में जनरल स्टाफ की ऑपरेशनल सड़कों का विकास व रखरखाव तथा सीमावर्ती राज्यों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान में योगदान करता है तथा युद्धकाल में पुनः तैनाती वाले इलाकों में नियंत्रण रेखा के लिए सड़क का विकास व देखभाल करना ।

√ साथ ही सरकार द्वारा युद्धकाल के दौरान विनिर्दिष्ट अन्य अतिरिक्त कार्यो का निष्पादन करता है ।