Current Topic 09 – 07 – 2021
★ दिल्ली मेट्रो ने शुरू की भारत की पहली UPI आधारित कैशलेस पार्किंग
√ 06 जुलाई, 2021 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भारत का पहली FASTag या यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस आधारित पार्किंग सुविधा शुरू की है ।
√ प्रवेश और भुगतान के लिए समय कम करने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है ।
√ मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन पहल के तहत स्टेशन पर ऑटो, टैक्सी, और रिक्शा के लिए समर्पित इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेन का भी उद्घाटन किया गया ।
√ दिल्ली-एनसीआर में अन्य पार्किंग सुविधाओं पर भी इसी तरह की प्रणाली स्थापित करने की योजना बना रहा है ।
√ यह सुविधा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह द्वारा शुरू की गई थी ।
√ इसमें 55 चौपहिया और 174 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं ।
√ 4-व्हीलर्स की एंट्री और एग्जिट पेमेंट फास्टैग के जरिए की जा सकती है ।
√ FASTag के माध्यम से पार्किंग की कटौती की जाएगी जिससे प्रवेश और भुगतान के लिए समय कम हो जाएगा ।
√ यह सुविधा केवल फास्टैग वाले को पार्क करने की अनुमति देगी ।
√ DMRC स्मार्ट कार्ड स्वाइप कर ही दोपहिया वाहनों की एंट्री की जा सकेगी ।
√ स्मार्ट कार्ड स्वाइप का उपयोग केवल प्रवेश और निकास के समय को दर्ज करने और किराए की गणना के लिए लिया किया जायेगा ।
√ स्वाइप करते समय कार्ड से पैसे नहीं कटेंगे ।
√ क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई एप के जरिए पार्किंग शुल्क का भुगतान किया जा सकता है ।
◆ पृष्ठभूमि
√ कैशलेस पार्किंग परियोजना सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के तहत एक बड़ा कदम है ।
√ इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेन ।
√ ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा के लिए इंटरमीडिएट सार्वजनिक परिवहन लेन का भी उद्घाटन किया गया ताकि वाहनों की सुचारू आवाजाही और कश्मीरी गेट स्टेशन की अंतिम मिल कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके ।
√ यह पहल स्टेशन पर शुरू की गई मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन परियोजना का एक हिस्सा है ।
◆ मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन परियोजना
√ MMI परियोजना का दूसरा चरण निर्माणाधीन है जिसके तहत फूड कोर्ट भी होगा ।
√ इसकी स्थापना DTIDC द्वारा की जाएगी ।
√ DMRC द्वारा एक बस-टर्मिनल भी बनाया जाएगा ।
√ दूसरे चरण के पूरा होने के बाद, पार्किंग सुविधा, सिटी बस सेवा और टैक्सी, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, ऑटो, ई-रिक्शा सेवाओं के साथ मेट्रो कनेक्टिविटी को एकीकृत करके कश्मीरी गेट पर परिवहन केंद्र बन जाएगा ।