WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 09 – 08 – 2021

Current Topic 09 – 08 – 2021

★ राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर किया गया मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

√ 06 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के नाम पर भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलने की घोषणा की ।

√ पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें भारत भर के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध मिल रहे थे ।

√ खेल रत्न पुरस्कार, जिसे 1991-92 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के रूप में स्थापित किया गया था, भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है ।

√ यह युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है ।

√ इस पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और रु 25 लाख का नकद पुरस्कार शामिल है ।

√ खेल रत्न के पहले प्राप्तकर्ता शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद थे ।

◆ मेजर ध्यानचंद

√ मेजर ध्यानचंद हॉकी के सबसे प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी थे ।

√ उन्होंने 3 ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

√ वर्ष 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ।

√ ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त, 1905 को प्रयागराज में हुआ था ।

√ हॉकी के जादूगर का जादूगर के रूप में जाने वाले मेजर ध्यानचंद को खेल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है ।

√ वह अपने शानदार गेंद नियंत्रण के लिए जाने जाते थे ।

√ उन्होंने 1926 से 1949 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला और 185 मैचों में 550 से अधिक गोल किए ।

√ ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है ।

√ इस दिन राष्ट्रपति खेल संबंधी पुरस्कार जैसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान करते हैं ।

√ उनके सम्मान में 2002 में दिल्ली में स्थित नेशनल स्टेडियम का नाम बदलकर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम कर दिया गया था ।