WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 1 – 06 – 2021

Current Topic 1 – 06 – 2021

★ CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह को सौंपा गया राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण का अतिरिक्त कार्यभार

√ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है ।

√ कुलदीप सिंह यह कार्यभार 1 जून, 2021 से संभालेंगे ।

√ वह वर्तमान में NIA प्रमुख वाई.सी.मोदी की जगह लेगें ।

√ वाई.सी.मोदी 31 मई, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।

√ असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आई.पी.एस अधिकारी वाई.सी.मोदी को सितंबर, 2017 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण का प्रमुख नियुक्त किया गया था ।

√ 29 मई, 2021 को गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 1986 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी कुलदीप सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, उन्होंने 16 मार्च, 2021 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक का पद संभाला था ।

√ वाई.सी.मोदी ने NIA ने अनेक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया ।

√ वाई.सी.मोदी के कार्यकाल में ही सबसे ताजा मामला मुंबई का एंटीलिया कांड रहा, जिसकी शुरुआत विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी से हुई थी, लेकिन NIA ने जब उसकी जांच शुरू की तो मामले का जांचकर्ता ही मुख्य आरोपी बन गया ।

√ फिर उस मामले की जांच की आंच महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख तक पहुंची, जिन्हें बाद में इस्तीफा देना पड़ा ।

◆ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

√ इसका वास्तविक नाम राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण है, जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नाम से जाना जाता है ।

√ राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्थापना भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जांच एजेंसी विधेयक- 2008 के तहत 31 दिसंबर, 2008 को की गई थी ।

√ NIA के संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे ।

√ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा शाखाएं हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, रायपुर और जम्मू में है ।

√ राष्ट्रीय जांच एजेंसी भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जांच एजेंसी है ।

√ यह केंद्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है ।

√ राष्ट्रीय जांच एजेंसी को 2008 के मुंबई हमले के पश्चात् गठित किया गया, क्योंकि इस घटना के पश्चात् आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक केंद्रीय एजेंसी की जरूरत महसूस की गई ।

Download Current Topic PDF