Current Topic 10 – 05 – 2021
★ कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों को हो रही एक और जानलेवा म्युकोरमाइकोसिस बीमारी
√ हाल ही में कोरोना से ठीक हो रहे मरीज अब एक नई जानलेवा बीमारी म्युकोरमाइकोसिस का शिकार हो रहे हैं ।
√ ये बीमारी सीधा लोगों की आँख पर असर करती है ।
√ म्युकोरमाइकोसिस नाम की इस बीमारी से मरीजों में मौत की संभावना 50% है ।
√ पिछले दो दिनों में दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में COVID-19 के कारण होने वाले एक फंगल संक्रमण के कारण इस श्लेष्मा रोग के छह मामले सामने आए थे तथा दिल्ली के अलावा पुणे और अहमदाबाद के अस्पतालों में इस घातक फंगल संक्रमण देखे गए हैं ।
√ देश में इस बीमारी के प्रथम लक्षण दिसंबर, 2020 में दिल्ली में देखे गए ।
◆ म्युकोरमाइकोसिस
√ म्युकोरमाइकोसिस एक फंगल इंफेक्शन है ।
√ इसे काला फंगस भी कहते हैं ।
√ ये बीमारी उन लोगों को हो रही है जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं ।
√ डॉक्टरों के अनुसार इस रोग के प्रमुख लक्षण आग और गाल में सूजन, नाक बंद होना, नाक में काला दाग इत्यादि ।
√ इसमें लोगों के आंखों की पुतलियां बाहर आ जाती है ।
√ इस बीमारी से ठीक होने वाले ज्यादातर मरीजों की आँख की रोशनी भी चली जाती है ।
√ डॉक्टर इस रोग के उपचार में एम्फोटेरिसिन बी नामक एक एंटी-फंगल इंजेक्शन का उपयोग करते हैं ।