WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 10 – 06 – 2021

Current Topic 10 – 06 – 2021

★ सुनील छेत्री ने तोडा लियोनेल मेस्सी का रिकॉर्ड

√ 07 जून, 2021 को फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2023 के संयुक्त क्वॉलीफायर के लिए कतर के जासिम बिन हमाद स्टेडियम में आयोजित मैच में सुनील छेत्री के शानदार 2 गोल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की ।

√ इन 2 गोलों के साथ से छेत्री के इंटरनेशनल गोल की संख्या 74 तक पहुंच गई ।

√ इस मामले में उन्होंने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को भी पीछे छोड़ दिया है ।

√ भारतीय फुटबाल टीम के टॉप-स्ट्राइकर सुनील छेत्री सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं वह सक्रीय खिलाड़ियों की सूची में केवल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पीछे है ।

√ इंटरनेशनल गोल के मामले में छेत्री 11वे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मेसी 12वें स्थान पर है ।

√ मैं ऐसी के 143 मैचों में 72 गोल है ।

√ ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डेई 149 मैचों में 109 गोल के साथ प्रथम स्थान पर है तथा पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 174 मैचों में 103 गोल के साथ दूसरे स्थान पर है ।

√ भारत पहले ही 2022 फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है, लेकिन उसके पास एशियाई कप 2023 में क्वॉलीफाई करने के बहुत अच्छे मौके हैं ।

√ एशियाई कप 2023 चीन में होना है ।

√ बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत भारत के कोच इगोर स्टिमैक के मार्गदर्शन में दूसरी जीत है ।

√ बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम 7 मैचों में सात अंक हो गए हैं ।

√ इसके साथ ही टीम ग्रुप-E में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है ।

√ टीम इंडिया को अब तक खेले 7 मैचों में से 3 मैचों में से हार मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहा है ।

√ अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश दो अंकों के साथ 6 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है ।

◆ फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड

√ फुटबॉल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।

√ उन्होंने 14 मार्च, 2021 को इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए के एक मैच में युवेंटस की ओर से खेलते हुए कैगिलियरी के खिलाफ तीन गोल दागकर ये उपलब्धि हासिल की ।

√ उन्होंने ब्राजील के सर्वकालिक महान फुटबाल खिलाड़ी पेले के सबसे ज्यादा गोल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है ।

√ रोनाल्डो के 770 गोल हो चुके हैं, जबकि पेले के आधिकारिक अकाउंट के मुताबिक उन्होंने करियर में 767 गोल दागे थे ।

√ रोनाल्डो ने क्लब फुटबॉल में अकेले 668 गोल किए हैं ।

√ उन्होंने सबसे ज्यादा 450 गोल रियाल मेड्रिड की ओर से खेलते हुए किए ।

Download Current Topic PDF