WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 10 – 07 – 2021

Current Topic 10 – 07 – 2021

★ नितिन गडकरी बने खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एंबेसडर

√ 06 जुलाई, 2021 को सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने गाय के गोबर से बने भारत के पहले और एकमात्र पेंट ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ कि जयपुर स्थित नई स्वचालित विनिर्माण इकाई का वर्चुअल उद्घाटन किया है ।

√ इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ का ‘ब्रांड अंबेसडर’ भी घोषित किया गया है ।

√ खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को जनवरी, 2021 में लांच किया गया था ।

√ पर्यावरण के अनुकूल और गैर-विषैले रंगों से निर्मित ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ में एंटी-फंगल एवं एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद हैं ।

√ गाय के गोबर पर आधारित यह पेंट लागत प्रभावी और गंधहीन है तथा यह भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा भी प्रमाणित है ।

√ खादी प्राकृतिक पेंट को दो रूपों में उपलब्ध है- डिस्टेंपर पेंट और प्लास्टिक इमल्शन पेंट ।

√ खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का यह पेंट भारी धातुओं जैसे- सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम आदि से मुक्त है ।

√ ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ स्थानीय स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देगा और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से स्थायी स्थानीय रोजगार का सृजन करेगा ।

√ एक अनुमान के अनुसार, इस नए पेंट के माध्यम से किसानों/गौशालाओं को प्रति पशु प्रतिवर्ष लगभग 30,000 रूपये की अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकेगी ।

Download Current Topic PDF