Current Topic 10 – 08 – 2021
★ अलास्का में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट
√ अलास्का में तीन ज्वालामुखी विस्फोट के विभिन्न चरणों में है ।
√ एक ज्वालामुखी में से लावा निकल रहा है जबकि अन्य ज्वालामुखीयो में से भाप और राख निकल रही है ।
√ 06 अगस्त को अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के एक भूविज्ञानी क्रिस वेथोमास ने कहा, अब तक ज्वालामुखीयो के पास का कोई भी छोटा समुदाय प्रभावित नहीं हुआ है ।
√ 06 अगस्त को पावलोक ज्वालामुखी से निम्न-स्तरीय राख उत्सर्जन शुरू हुआ ।
√ उत्सजर्न के बाद, वेधशाला ने ज्वालामुखी के ख़तरे के स्तर को पिले से नारंगी तक बढ़ा दिया है जो इंगित करता है की मामूली ज्वालामुखीय राख उत्सर्जन के साथ एक विस्फोट चल रहा है ।
√ पावलोफ ज्वालामुखी आखिरी बार 2016 में फटा था ।
√ इसके अलावा ग्रेट सिटकिन ज्वालामुखी और अलेशियन द्रीप में सेमिसोपोचनॉय ज्वालामुखी के सक्रीय होने की सुचना प्राप्त हुई है ।
◆ पावलोफ ज्वालामुखी
√ यह अलास्का प्रायद्रीप पर अलेशियन रेंज का एक स्ट्रैटोवोल्केनो है ।
√ यह 1980 के बाद से अमरीका में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है ।
√ इसमें 1980, 1981, 1983, 1986, 1988, 1996-1997, 2007, 2013 में विस्फोट हुआ है ।
√ इसमें 2014 में दो बार विस्फोट हुआ ।
√ इसका अंतिम विस्फोट मार्च 2016 में दर्ज किया गया था ।
√ यह ज्वालामुखी ज्यादातर 53% Sio2 के साथ बेसाल्टिक औरसाइट लावा का उत्सर्जन करता है ।
◆ ग्रेट सिटकिन ज्वालामुखी
√ यह एक स्ट्रैटोवोल्केनो है जिसमें काल्डेरा और गुंबद शामिल है ।
√ एक एंकोरेज से लगभग 1,851 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है ।
◆ सेमिसोपोचनोय ज्वालामुखी
√ यह ज्वालामुखी अलेशियन द्वीप समूह के पश्चिमी छोर पर एक निर्जन द्वीप पर लगभग 241 किलोमीटर दूर स्थित है ।