WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 11 – 05 – 2021

Current Topic 11 – 05 – 2021

★ अमेरिका में सबसे बड़े साइबर हमले के बाद लगी इमरजेंसी, ईंधन पाइपलाइन कंपनी को बनाया निशाना

√ अमेरिका में सबसे बड़े साइबर हमले के बाद इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है ।

√ 09 मई को ये हमले देश की सबसे बड़ी ईंधन पाइपलाइन की कंपनी कॉलोनियल पर किए गए ।

√ अमेरिका के पूर्वी तट के राज्यों में डीजल, गैस और जेट ईंधन की 45℅ सप्लाई इसी पाइपलाइन से होती है ।

√ फिलहाल यहां कामकाज बंद हो गया है ।

√ सेवा को फिर से शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है ।

√ साइबर अटैक के बाद बाइडेन प्रशासन ने आपातकाल की घोषणा कर दी है ।

√ हैकर्स ने इस पाइप लाइन की साइबर सिक्योरिटी पर 07 मई को हमला किया था ।

√ इस साइबर हमले के बाद 18 राज्यों की सेवाएं प्रभावित हुई है ।

√ एक्सपर्ट का कहना है कि इस हमले के बाद ईंधन की कीमतों में 10 मई को 2 – 3 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हो सकता है ।

√ साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कीमतें और भी बढ़ सकती है ।

√ दावा किया जा रहा है कि रैन्समवेयर हमला डार्कसाइड नाम के एक साइबर – अपराधी गिरोह ने किया है ।

√ कहा जा रहा है कि कॉलोनियल नेटवर्क में सेंध लगाई और लगभग 100 GB डेटा को अपने कब्जे में ले लिया ।

√ इसके बाद हैकरों ने कुछ कंप्यूटरों और सर्वरों पर डेटा को लॉक कर दिया और 07 मई को फिरौती की मांग की ।

◆ रैन्समवेयर हमला

√ रैन्समवेयर हमला ऐसा मालवेयर होता है जो किसी कंप्यूटर सिस्टम को ब्लॉक कर देता है और उसका डेटा वापस करने या कंप्यूटर को फिर से खोल सकने के लिए फिरौती की मांग करता है ।

√ आपराधिक हैकर ऐसे साइबर हमलों को अंजाम देते हैं ।

√ कॉलोनियल पाइपलाइन कंपनी ने यह नहीं बताया कि किस चीज की मांग की गई और किसने मांग की है ।