WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 11 – 06 – 2021

Current Topic 11 – 06 – 2021

★मिजोरम और मेघालय दो राज्यो ने छिपकली की चार नई प्रजाति (सिर्टोडैक्टाइलस बेंगखुआया, एरोनबाउरी, कार्स्टिकोला और अगरवाली) की खोज की

– वैज्ञानिकों के दो ग्रुप ने इस छिपकली की चार नई प्रजाति की खोज की।
– अक्‍टूबर-नवंबर 2020 में ही इसका नाम रिकार्ड में दर्ज किया था।

★ मिजोरम में ढूंढी गई नई प्रजाति


– सिर्टोडैक्टाइलस बेंगखुआया
(यह नाम मिजोरम के कबीले के मुखिया बेंगखुआया के नाम पर रखा गया है, जिन्‍होंने 150 साल पहले भारत में ब्रिटिश ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।)
– सिर्टोडैक्टाइलस एरोनबाउरी
(यह नाम इसका नाम जेकॉस के वर्गीकरण पर दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ हारून बाउर के नाम पर रखा गया था।)

★ मेघालय में ढूंढी गई नई प्रजाति


– सिर्टोडैक्टाइलस कार्स्टिकोला
– सिर्टोडैक्टाइलस अगरवाली
– यह कीट-नियंत्रक (pest-controlling lizard) छिपकली है।

★ मेघालय


– मुख्‍यमंत्री: कॉनराड संगमा
– राज्‍यपाल: सत्‍यपाल मलिक
– राजधानी: शिलांग
– राजकीय भाषा: खासी, गारो, अंग्रेजी
– राजकीय पशु: भालु, बिल्‍ली
– राजकीय फूल: लेडी स्लिपर ऑर्किड
– राजकीय पेड़: गमारी
– राजकीय पक्षी: पहाड़ी मैना
– प्रमुख नदियां: कृष्‍णायी, कालू, निताई, उमगोटा, दामरिंग, सिमसांग, सोमेश्‍वरी, माण्‍डा आदि।
– पड़ोसी राज्‍य: उत्तर और पूर्व में असम दक्षिण तथा पश्चिम में बांग्‍लादेश।

Download Current Topic PDF