WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 11 – 08 – 2021

Current Topic 11 – 08 – 2021

दुनिया की सबसे ऊंची (19,300 फीट) मोटर युक्‍त सड़क का निर्माण BRO ने उमलिंगा-ला दर्रे (Pass) पर किया

– दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर LAC के पास स्थित है।
– इसके साथ ही भारत ने बोलीविया (Bolivia’s) के 18,953 फीट की सड़क के रिकॉर्ड को भी बेहतर कर दिया है।
– उमलिंगा-ला, लद्दाख में स्थित है और ऊंचाई में नेपाल के माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के बेस कैंप से भी ऊंचा है।
– सर्दियों में तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है। इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन (oxygen) का स्तर सामान्य स्थानों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम है।
– सड़क का निर्माण बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने किया है।

किस प्रोजेक्‍ट के तहत निर्माण
– प्रोजेक्‍ट हिमांक के तहत इसका निर्माण किया गया है।
– पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के चुमुर सेक्टर के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली यह सड़क अपने आप में उमलिंग-ला दर्रे से होते हुए 52 किलोमीटर लंबी टरमैक (tarmac) है।
– रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह लेह से चिसुमले और डेमचोक को जोड़ने वाला एक वैकल्पिक सीधी सड़क है और सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बढ़ाएगा और लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देगा।
– एलएसी के पास होने की वजह से यह रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण है।
– सैनिकों और डिफेंस इक्‍यूपमेंट को यहां तक आसानी ले जाया जा सकेगा।

बीआरओ
– महानिदेशक: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी
– मुख्यालय: नई दिल्ली
– स्थापना: 7 मई 1960