WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 12 – 07 – 2021

Current Topic 12 – 07 – 2021

★ उदयन माने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बने

√ भारतीय गोल्फर उदयन माने ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।

√ जो जुलाई और अगस्त 2021 में आयोजित होने वाला है ।

√ उदयन माने 30 साल के हैं और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बन गए हैं ।

√ यह क्वालीफाई करने वाले हमवतन अनिर्बान लाहिडी के साथ मैदान में दूसरे भारतीय के रूप में खेलेंगे ।

√ वह पुरुषों के गोल्फ इवेंट में 60- खिलाड़ियों के मैदान में अनिर्बान लाहिड़ी के साथ शामिल हुए ।

√ लाहिड़ी लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे ।

√ उन्होंने SSP चौरसिया के साथ रियो 2016 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था ।

◆ उदयन माने

√ उदयन का जन्म 24 फरवरी 1991 को बेंगलोर में हुआ था ।

√ वह एक भारतीय पेशेवर गोल्फर है ।

√ वह वर्तमान में 356वें नंबर पर है ।

√ वह एशियन टूर और पीजीए टूर पर खेलते हैं ।

◆ टोक्यो में पुरुषों की गोल्फ प्रतियोगिता

√ टोक्यो में गोल्फ इवेंट में 35 देशों के 60 खिलाड़ी भाग लेंगे ।

√ यह 29 जुलाई से 1 अगस्त तक कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में खेला जाएगा ।

√ पहला ओलंपिक गोल्फ टूर्नामेंट 1900 में पेरिस में दूसरे आधुनिक खेलों में हुआ था ।

√ टोक्यो ओलंपिक या 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक टोक्यो, जापान में होने जा रहा है ।

√ मार्च 2020 में COVID-19 महामारी के कारण यह इवेंट स्थगित कर दिया गया था ।

Download Current Topic PDF