WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 13 – 05 – 2021

Current Topic 13 – 05 – 2021

★ ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली अपनाने वाला प्रथम राज्य बना असम

√ 08 मई, 2021 को असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने असम राज्य में एक डिजिटल रियल टाइम फ्लड रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली लॉन्च किया ।

√ नई प्रणाली 15 मई, 2021 को शुरू होगी ।

√ FRIMS के शुभारंभ के साथ असम वास्तविक समय पर डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली बनाने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया ।

√ ब्रह्मपुत्र नदी के बहाव के साथ असम हर साल भयंकर बाढ़ कटाव का शिकार होता है ।

√ FRIMS एक डिजिटल वास्तविक समय की बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली असम राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी और यूनिसेफ ने संयुक्त रूप से विकसित किया है ।

√ असम की मौजूदा बाट रिपोर्टिंग प्रणाली में मैनुअल सत्यापन और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली शामिल है, जिसके कारण इसमें काफी समय लगता है, जबकि नई बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली दैनिक आधार पर बांढ़ रिपोर्टिंग करेगी ।

√ वेब-कम-मोबाइल एप्लीकेशन तकनीक से चालित यह नई प्रणाली बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास अनुदान प्रदान करने में भी मददगार साबित होगी ।

√ साथ ही इससे फसलों और पशुधन के नुकसान की स्थिति की भी जांच की जा सकेगी ।

√ इस प्रकार की प्रणाली राज्य में आपदा जोखिम न्यूनीकरण हस्तक्षेप के प्रभाव को मापने में काफी मददगार साबित होगी ।

√ इसके साथ असम बाढ़ के दौरान प्रभाव संकेतको का पता लगाने के लिए डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली को अपनाने वाला पहला राज्य बन गया ।

√ असम में हर साल 15 मई से 15 अक्टूबर के बीच दैनिक बाढ़ के स्तर के बारे में रिपोर्ट करना अनिवार्य है ।

√ असम में बाढ बहुत आम है ।

√ इसका मुख्य कारण ब्रह्मपुत्र नदी है ।

√ यह नदी काफी अस्थिर है ।

√ इसका मुख्य कारण खड़ी ढलान और उच्च अवसादन है ।

√ असम बाढ़ के पीछे के कारण मानव निर्मित और प्राकृतिक दोनों है ।

√ क्षेत्र में बांधों से पानी की अनियमित रिहाई भी बाढ़ का कारण बनती है ।

√ गुवाहाटी का आकार एक कटोरे की तरह है जो इस क्षेत्र को जल जमाव के लिए अतिसंवेदनशील बनाता है ।