WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 13 – 07 – 2021

Current Topic 13 – 07 – 2021

★ ट्विटर ने भारत में रेजिडेंट ग्रीवास ऑफिसर किया अपॉइंट

√ आखिरकार पुत्र ने भारत के नए IT नियमों को मान लिया है ।

√ कंपनी ने भारत में अपना रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया है ।

√ ट्विटर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि उसने विनय प्रकाश को शिकायत अधिकारी बनाया है ।

√ सरकार ने 25 फरवरी को नए कानून लागू किए थे ।

√ इन नियमों का 3 महीने के भीतर यानी 25 मई से पहले पालन किया जाना था, लेकिन ट्विटर ने डेडलाइन खत्म होने के 46 दिन बाद इन नियमों का पालन किया है ।

√ इससे पहले 27 जून को ट्विटर इंडिया के अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था ।

√ इनकी नियुक्ति कुछ हफ्ते पहले ही ट्विटर इंडिया ने नए IT नियमों के पालन के लिए की गई थी ।

√ दिल्ली हाईकोर्ट में 08 जुलाई, 2021 को कंपनी ने कहा था नए आईटी नियमों के तहत शिकायत अधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया में है और 11 जुलाई को या उससे पहले ऐसा करने की उम्मीद करता है ।

√ भारत में नए आईटी नियमों का अनुपालन करने में विफल रहने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में थी ।

√ नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाली सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महत्वपूर्ण नियुक्तिया- मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की जरूरत है ।

√ यह तीन अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए ।

√ कंपनी ने 26 मई 2021 से 25 जून 2021 के लिए अपनी अनुपालन रिपोर्ट भी प्रकाशित की है ।

√ 26 मई से लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत एक और अनिवार्यता है ।

√ इससे पहले ट्विटर ने आईटी नियमों के तहत धर्मेंद्र चतुर को भारत के लिए अपना अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था ।

√ चतुर ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था ।

√ ट्विटर के भारत में करीब 1.75 करोड़ यूजर्स है ।

√ दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 मई को अधिवक्ता अमित आचार्य की याचिका पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को नोटिस जारी किया था ।

√ दरअसल, कुछ महीने पहले भारत सरकार नए आईटी नियम लेकर आई थी और साथ ही सभी सोशल मीडिया कंपनियों को उसे लागू करने को कहा था, लेकिन तमाम चेतावनीयों के बाद ट्विटर ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया ।

√ इसके बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचा ।

√ गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान ट्विटर के वकील ने कोर्ट को सूचित किया कि रेजिडेंस ग्रीवेंस ऑफीसर यानी आरजीयो नियुक्त करने में आठ हफ्ते का वक्त लगेगा ।

Download Current Topic PDF