WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 14 – 06 – 2021

Current Topic 14 – 06 – 2021

★ नाइजीरिया सरकार ने कू एप पर बनाया अधिकारिक अकाउंट, ट्विटर को किया प्रतिबंधित

√ पिछले कुछ दिनों में ‘कू’ ऐप काफी खबरों में रही है ।

√ दरअसल नाइजीरिया की सरकार ने ‘कू’ ऐप पर अपना अधिकारिक अकाउंट बनाया है, इसके अलावा नाइजीरिया से यूजर बड़ी मात्रा में कू ऐप का उपयोग कर रहे हैं ।

√ हाल ही में नाइजीरिया की सरकार ने ट्विटर पर देश में प्रतिबंध लगा दिया था ।

√ यह भारतीय ऐप कू एक लिए अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है ।

◆ कू एप

√ ‘कू’ एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, इसे ट्विटर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है ।

√ ‘कू’ ऐप को मार्च, 2020 में लांच किया गया था, गौरतलब है कि कू एप ने भारत सरकार का आत्मनिर्भर ऐप इन्नोवेशन चैलेंज जीता था ।

√ पीएम मोदी ने इस ऐप का जिक्र ‘मन की बात’ में भी किया था ।

√ ‘कू’ ऐप की स्थापना अप्रमेय राधाकृष्णन और मयंक बिद्धाटका ने की थी ।

√ KOO ऐप को अब 6 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं ।

√ इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4.5 अंक की रेटिंग मिली है ।

√ इस ऐप में अलग-अलग क्षेत्रों के लोग अपनी मातृभाषा में खुद को व्यक्त कर सकते हैं ।

◆ स्वदेशी कू ऐप टाइगर ग्लोबल से मिली 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग

√ मई, 2021 में भारत में ट्विटर की प्रतिद्रंदद्धी कू ने टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में सीरीज की वित्त पोषण के जरिए तीन करोड अमेरिकी डॉलर या 30 मिलियन जुटाए हैं ।

√ बता दे कि KOO ने श्री श्री रविशंकर के 65वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपना नया लोगो लांच किया था ।

√ कू एप का नया लोगों पहले की तरह पीली चिड़िया है, मगर अब इसे नया रूप मिला है ।

√ लोगो में तिरंगा शामिल है।

√ उस दौरान कू के सह-संस्थापक, अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा था कि हम अपनी नई पहचान को सबके सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित है ।

√ हमारी नन्हीं पीली चिड़िया के बालपन से किशोरावस्था में बढ़ गई है ।

√ उन्होंने आगे कहा कि हमारी चिड़िया सकारात्मकता से भरी हुई है और लोगों को जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में सबसे सकारात्मक तरह से वार्ता और चर्चा करने के लिए प्रेरित करेगी ।

Download Current Topic PDF