Current Topic 14 – 07 – 2021
★ भारतीय मूल के समीप बनर्जी व ने विंबलडन जूनियर चैंपियन
√ 11 जुलाई, 2021 को भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने नंबर 1 कोर्ट में विंबलडन जूनियर पुरुष चैंपियनशिप का खिताब जीता है ।
√ उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जूनियर पुरुष फाइनल में अमेरिका के विक्टर लिलोव को 7-5 , 6-3 से हराया ।
√ वर्ष 2014 के बाद पहली बार और वर्ष 1977 के बाद से केवल दूसरी बार, बॉयज के एकल आयोजन के लिए एक अखिल अमेरिकी निष्कर्ष था ।
√ विशेष रुप से, दोनों 17 वर्षीय चैंपियनशिप के लिए गैर वरीयता प्राप्त थे ।
√ जूनियर फ्रेंच ओपन में बनर्जी पहले दौर में ही बाहर हो गए थे ।
√ युकी भांबरी जूनियर एकल खिताब जीतने वाले अखिल भारतीय थे ।
√ उन्होंने 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन में जीत हासिल की थी ।
√ सुमित नागल ने 2015 में वियतनाम के ली होआंग के साथ विंबलडन लड़कों का युगल खिताब जीता था ।
√ रामनाथन कृष्णन 1954 जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप जीत का जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले भारतीय थे ।
√ उनके बेटे रमेश कृष्णन ने 1970 जूनियर विंबलडन और जूनियर फ्रेंच ओपन खिताब जीता था ।
√ लिएंडर पेस ने 1990 जूनियर विंबलडन और जूनियर यूएस ओपन जीता था ।
√ पेस जूनियर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी उपविजेता रहे थे ।
◆ विंबलडन चैंपियनशिप 2021: विजेताओं की पूरी सूची
√ पुरुष एकल- नोवाक जोकोविच
√ महिला एकल- एशले बार्टी
√ पुरुष युगल- निकोला मेकटिक और मेट पावि
√ महिला युगल- हसिह सु-वेई और एलिस मैर्टस
√ मिश्रित युगल- नील स्कुपस्कि ओर देसीरा क्राव्स्की