WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 14 – 08 – 2021

Current Topic 14 – 08 – 2021

मद्रास हाईकोर्ट दालत ने ऑनलाइन गेम्स (सट्टेबाजी या दांव लगाने वाले) पर प्रतिबन्ध लगाने वाले तमिलनाडु के कानून को रद कर दिया

– मद्रास उच्च न्यायालय ने 1930 में पारित तमिलनाडु गेमिंग अधिनियम में वर्ष 2021 में किए गए एक संशोधन (Tamil Nadu Gaming and Police Laws (Amendment) Act of 2021) को मंगलवार को रद्द कर दिया।
– इस संशोधन के तहत दांव लगाये जाने के साथ रम्मी और पोकर के ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
– अदालत ने टीएन गेमिंग और पुलिस कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के भाग दो को असंवैधानिक घोषित किया, जिसके तहत साइबर जगत में सट्टेबाजी या दांव लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
– अदालत ने कहा कि जिस संशोधन को रद्द किया गया है, उसे कुछ ऐसा माना जाना चाहिए जो कि तर्कहीन रूप किया गया हो।
– पीठ ने कहा, ‘‘इसलिए, यह अदालत संविधान के उल्लंघन के रूप में संशोधन को पूरी तरह से रद्द कर देती है।’’
– दरअसल, राज्य में कुछ युवाओं द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने के बाद कर्ज में फंसने के बाद, उनके आत्महत्या करने की घटनाओं के कारण राज्‍य सरकार ने यह कानून पेश किया था।
– हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्‍य विधायिका ऑनलाइन गेम को रेग्‍यूलेट करने के लिए कानून ला सकती है, लेकिन बैन करना सही नहीं है।

– सट्टेबाजी या दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम पर तमिलनाडु से पहले आंध्र प्रदेश ने भी प्रतिबंध लगाया था।

तमिलनाडु
सीएम – एमके स्‍टालिन
गवर्नर – बनवारी लाल पुरोहित