WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 15 – 06 – 2021

Current Topic 15 – 06 – 2021

★ पूर्व ओलंपियन सूरत सिंह माथुर का हुआ निधन

√ 11 जून, 2021 को वर्ष 1951 में दिल्ली में आयोजित पहले एशियाई खेलों में मैराथन दौड़ में कांस्य पदक विजेता और वर्ष 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में भाग लेने वाले सूरत सिंह माथुर का 90 वर्ष की आयु में कोरोना के कारण दिल्ली में निधन हो गया ।

√ वह एक ओलींपियन थे और पहले एशियाई खेलों के पदक विजेता भी थे ।

√ सूरत सिंह माथुर वर्ष 1952 के हेलसिंकी खेलों में ओलंपिक मैराथन दौड़ पूरी करने वाले स्वतंत्र भारत के पहले एथलीट थे ।

√ सूरत सिंह माथुर से पहले छोटा सिंह वर्ष 1948 के लंदन खेलों की ओलंपिक मैराथन स्पर्धा में भाग लेने वाले स्वतंत्र भारत के पहले धावक थे, लेकिन वे दौड़ पूरी नहीं कर सके थे ।

√ वर्ष 1952 के हेलसिंकी खेलों में ओलींपिक मैराथन दौड़ को 02 घंटे 58 मिनट 9.2 सेकेंड में पूरी करने के साथ वे 52वें स्थान पर रहे थे ।

√ वर्ष 1951 में पहले एशियाई खेलों में छोटा सिंह ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि माथुर ने कांस्य पदक हासिल किया था ।

√ एशियाई खेलों के कांस्य के अलावा, माथुर ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था ।

◆ महत्वपूर्ण तथ्य

√ ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी- के.डी. जाधव (कुश्ती)

√ ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी-अभिनव बिंद्रा (निशानेबाजी)

√ ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला-कर्णम मल्लेश्वरी (भारोत्तोलक)

◆ ओलंपिक

√ ओलंपिक खेलों की उत्पत्ति प्राचीन ग्रीस में हुई थी और ये धार्मिक उत्सव का एक आंतरिक हिस्सा था ।

√ यह ग्रीस के ओलंपिया में ज़ीउस के सम्मान में आयोजित किया जाता था ।

√ पहले आधुनिक ओलंपिक खेल यूनान की राजधानी एथेंस में वर्ष 1896 में आयोजित किए गए ।

√ वर्ष 1948 से हर चार वर्ष में एक बार ओलंपिक में आयोजित होते हैं ।

◆ एशियाई खेल

√ पहले एशियाई खेल 04 से 11 मार्च, 1951 के बीच नई दिल्ली में आयोजित हुए थे ।

√ 18 अगस्त से 2 सितंबर, 2018 को 18वें एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में किया गया था ।

√ यह पहली बार था जब एशियाई खेलों का आयोजन दो शहरों में किया गया था।

√ 19वे एशियाई खेलों का आयोजन वर्ष 2022 में चीन के रॉन्ग होंगझोऊ शहर में होगा ।

Download Current Topic PDF