Current Topic 16 – 05 – 2021
★ Airtel Payments Bank ने लांच किया ‘डीजीगोल्ड’ डिजिटल प्लेटफॉर्म
√ 13 मई, 2021 को एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सोने में निवेश करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘दिजीगोल्ड’ की शुरुआत की है ।
√ डीजीगोल्ड को डिजिटल गोल्ड के प्रदाता सेफगोल्ड के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है ।
√ डीजीगोल्ड के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सेविंग अकाउंट के ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल करके 24 कैरेट सोने में निवेश कर सकते हैं ।
√ इसमें कहा गया है कि ग्राहकों की ओर से खरीदा गया सोना सेफगोल्ड की तरफ से बिना किसी एडिशनल कीमत पर सुरक्षित रूप से स्टोर किया जाता है ।
√ और इसे एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से किसी भी समय कुछ ही क्लिक में बेचा जा सकता है ।
√ तथा साथ इसमें किसी कोई मिनिमम इन्वेस्टमेंट वैल्यू की जरूरत नहीं है ।
√ एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन के मुताबिक हमारे ग्राहक अब हमारे ऐप पर एक सहज डिजिटल यात्रा के माध्यम से सोने में निवेश कर सकते हैं ।
√ हम ग्राहकों को नियमित रूप से निवेश करने में सक्षम बनाने के लिए व्यवस्थित निवेश योजनाएं भी पेश करने की योजना बना रहे हैं ।
√ सेफगोल्ड के प्रबंध निदेशक गौरव माथुर ने कहा कि सोना लगभग हर भारतीय के निवेश पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है ।
√ ऐसे में Eco System के लिए जरूरी है कि वे ऐसे रास्ते विकसित करें जो हर नागरिक को डिजिटल रूप से सोना खरीदने और बेचने का अधिकार दे ।
√ सेफगोल्ड ग्राहकों को इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड के अनुसार 24 कैरेट सोना प्रदान करता है ।
√ यह SEBI रजिस्टर्ड ट्रस्टी की सुरक्षा और पारंपरिक सोने की खरीद से ज्यादा सुरक्षा के साथ इंटरनेट की सुविधा और गति को जोड़ती है ।