Current Topic 16 – 06 – 2021
★ नफ्ताली बेनेट बने इजरायल के नए प्रधानमंत्री
√ 13 जून, 2021 को इजरायल में नई सरकार का गठन हो गया है ।
√ 02 जून, 2021 को इस जेल में विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन को लेकर सहमति बन गई थी ।
√ इसके बाद 8 पार्टियों की गठबंधन सरकार की कमान कट्टरपंथी नेता नफ्ताली बेनेट संभालेंगे ।
√ इस गठबंधन में पहली बार कोई अरब-मुस्लिम पार्टी भी शामिल है ।
√ दूसरी तरफ बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल का कार्यकाल खत्म हो गया ।
√ हालांकि वे भी गठबंधन सरकार के ही मुखिया थे ।
√ 13 जून देर रात सरकार के पक्ष में 60 जबकि विरोध में 59 सांसदों ने वोट किया ।
√ इस गठबंधन में शामिल राम पार्टी के एम.के. साद अल हरूमी वोटिंग से गैर हाजिर रहे ।
√ इजरायली सियासत में अस्थिरता कई साल से नजर आ रही है ।
√ दो साल में चार चुनाव हुए लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला ।
√ बेनेट प्रधानमंत्री भले ही बन गए हो और उन्होंने गठबंधन भी बना लिया हो, लेकिन उनकी सरकार को लेकर लोग बहुत आशावान नहीं है ।
√ इसकी एक वजह है कि इस गठबंधन के पास बहुमत से सिर्फ एक सीट ही ज्यादा है ।
√ अगर किसी भी मुद्दे पर गठबंधन में मतभेद हुए तो नया चुनाव ही रास्ता बचेगा ।
◆ दोनों दलों के नेता बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे
√ यामीना पार्टी के बेनेट सितंबर, 2023 तक प्रधानमंत्री रहेंगे ।
√ इसके बाद वे यह पद येर लैपिड को सौंप देंगे ।
√ यह गठबंधन की शर्तों में शामिल है ।
√ नेतन्याहू इसे सत्ता के लिए सौदेबाजी बता रहे हैं ।
√ लेकिन उनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं ।
√ हालांकि वे खुलेआम आरोप लगा रहे हैं कि यह कोएलिशन सरकार चंद महीने भी नहीं टिक पाएगी ।
◆ दो साल में अब तक 4 बार चुनाव हो चुके
√ दो साल में चार चुनावों के बाद भी कीसी पार्टी को अकेले के दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिला ।
√ संसद में कुल 120 सीटें हैं, बहुमत के लिए 61 सांसद चाहिए ।
√ लेकिन मल्टी पार्टी सिस्टम है और छोटी पार्टीया भी कुछ सीटें जीत जाती है ।
√ इस वजह से किसी एक पार्टी को बहुमत पाना आसान नहीं होता ।
√ नेतन्याहू के साथ भी यही हुआ ।
◆ इसाक हर्जाग इजरायल के 11वें राष्ट्रपति
√ 02 जून, 2021 को इजराइली संसद ‘नेसेट’ ने पूर्व केंद्र-वाम राजनेता इसाक हर्जाग को देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना है ।
√ इसाक हर्जाग इजरायल के 11वें राष्ट्रपति होंगे ।
√ हर्जाग अगले महीने राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे ।
√ हर्जाग रेवेन रिवलिन की जगह लेंगे जिनका 7 वर्ष का कार्यकाल 9 जुलाई, 2021 को समाप्त हो रहा है ।