WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 16 – 07 – 2021

Current Topic 16 – 07 – 2021

★ कच्छ में देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करेगी NTPC

√ राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की 100 फ़ीसदी सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के खवाडा में कच्छ के रण में 4,750 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पार्क स्थापित करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है ।

√ यह भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क होगा, जिसका निर्माण देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी करेगी ।

√ मंत्रालय ने एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को यह मंजूरी 12 जुलाई, 2021 को सोलार पार्क योजना के मोड 8 के तहत दी है ।

√ एनटीपीसी आरईएल की इस पार्क से व्यावसायिक स्तर पर हरित हाइड्रोजन उत्पन्न करने की योजना है ।

√ यह सौर पार्क परियोजना NTPC की NTPC Renewable Energy Ltd को सूचीबद्ध करने की योजना की पृष्ठभूमि में निर्मित की जाएगी ।

√ एनटीपीसी ने अपने उर्जा कॉम्पेक्ट लक्ष्यों के तहत शुद्ध ऊर्जा तीव्रता को 10% तक कम करने के अपने लक्ष्य की भी घोषणा की है ।

√ NTPC ने 2032 तक 130 गीगावॉट बिजली उत्पादक बनने के लिए 2019 और 2024 के बीच ₹1 ट्रिलियन का निवेश करने की योजना बनाई है ।

√ इसमें से 60 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा स्रोतों से उत्पन्न होगा ।

◆ हरित ऊर्जा पार्क

√ अल्ट्रा-मेगा नवीकरणीय ऊर्जा पावर पार्क योजना के तहत, NTPC सहित कई सरकारी कंपनियों ने जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान जैसे पवन और सौर ऊर्जा संसाधन समृद्ध राज्यों में बड़े पैमाने पर हरित ऊर्जा पार्क बनाने की योजना बनाई है ।

◆ देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट

√ 13 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के एक बयान के अनुसार उसकी सहायक इकाई NTPC REL केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट स्थापित करेगा ।

√ एनटीपीसी और लद्दाख के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में लदाख के लेह क्षेत्र में सोलर ट्री और सोलर कारपोर्ट स्थापित करने की योजना है ।

√ यह समझौता ज्ञापन अक्षय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन के आधार पर लद्दाख में कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था विकसित करने में एनटीपीसी की मदद करेगा ।

√ यह परियोजना प्रधानमंत्री के वीजन कार्बन न्यूट्रल लद्दाख की दिशा में भी सहायक सिद्ध योगी ।

√ एनटीपीसी की आरंभिक योजना में इस क्षेत्र में 5 हाइड्रोजन बसें चलाना तथा एक सोलर प्लांट और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन इकाई स्थापित करना है ।

√ इसके साथ ही लेह ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी प्रोजेक्ट लागू करने वाला देश का पहला शहर बन जाएगा ।

√ आपको बता दें कि हाल ही में एनटीपीसी ने अपने पूर्व के लक्ष्य को संशोधित करके वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा हासिल करने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है ।

◆ NTPC REL

√ NTPC REL एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक इकाई है जिसे 7 अक्टूबर, 2020 को अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था ।

◆ राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड

√ भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी, एनटीपीसी की स्थापना वर्ष 1975 में भारत के विद्युत विकास में तेजी लाने के लिए की गई थी ।

√ हालांकि एनटीपीसी एक ताप विद्युत कंपनी है, लेकिन वर्तमान में यह विद्युत उत्पादन व्यापार की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ एक वैविध्यपूर्ण विद्युत कंपनी के रूप में उभर रही है ।

√ NTPC को वर्ष 2010 में महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ ।

√ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है ।

Download Current Topic PDF