Current Topic 17 – 05 – 2021
★ अजंता नियोग बनी असम की पहली महिला वित्त मंत्री
√ हाल ही में असम के नवनियुक्त 15वें मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने को अजंता नियोग को वित्त विभाग आवंटित किया ।
√ जिससे वह पूर्वोत्तर राज्य असम की पहली महिला वित्त मंत्री बनी गई ।
√ पूर्वी असम के गोलाघाट विधानसभा क्षेत्र से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए नियोग के पास समाज कल्याण विभाग भी होगा ।
√ अजंता नियोग गोलाघाट सीट से 5वीं बार विधायक बनी है ।
√ वित्त विभाग में कार्यभार संभालने के बाद नियोग ने कहा कि मुख्यमंत्री सरमा के नेतृत्व वाली नई सरकार का उद्देश्य अगले पॉच वर्षों में असम को भारत के शिर्ष पांच राज्यों में से एक बनाना हैं ।
√ और वह लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तदनुसार कार्य करें और योजना बनाएं ।
√ उन्होंने कहा कि सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में सरमा वित्त मंत्री थे और उन्होंने असम की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया ।
√ वर्ष 2001-2016 तक तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में अजंता नियोग एक प्रभावशाली मंत्री थी ।
◆ हिमंत बिस्वा सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री
√ 10 मई, 2021 को गुवाहाटी में हुए समारोह में राज्यपाल जगदीश मुखी ने हिमंत बिसवा सरमा को राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई ।
√ हिमंत असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हैं ।
√ उन्होंने सर्बानंद सोनोवाल की जगह ली है ।
√ असम में बीजेपी की लगातार दूसरी बार जीत का श्रेय हिमंत को दिया जा रहा है ।
√ राज्यपाल जगदीश मुखी ने हिमंत बिस्वा सरमा के साथ ही 13 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई ।
√ हिमंत बिस्वा सरमा असम की जालुकबारी विधानसभा सीट से लगातार 5वीं बार विधायक चुने गए हैं ।
√ इन्होंने इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रामेन चंद्र ठाकुर को हराया था ।
√ इससे पहले वह सोनोवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं ।
√ हिमंत बिस्वा सरमा का जन्म 1 फरवरी, 1969 को हुआ था ।
√ वर्ष 2001 से वर्ष 2015 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से असम के जालुकबारी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे ।
√ मई, 2016 तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में विधायक के रूप में सेवा की है ।