Current Topic 18 – 05 – 2021
★ प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन का हुआ निधन
√ 16 मई, 2021 को प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
√ प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन ‘नरसिम्हन- शेषाद्री प्रमेय’ के प्रमाण के लिए जाने जाते हैं जो उन्होंने सी. एस. शेषाद्री के साथ मिलकर तैयार किया था ।
√ वर्ष 1975 में उनको भटनागर पुरस्कार तथा वर्ष 1987 में गणित के लिए तृतीय विश्व अकादमी पुरस्कार और वर्ष 1988 में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी का ‘श्रीनिवास रामानुजन पदक’ दिया गया था ।
√ वर्ष 2006 में उनको विज्ञान के क्षेत्र में ‘किंग फैसल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ दिया गया था ।
√ किंग फैसल अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय हैं ।
√ वर्ष 1983 में नरसिम्हन नेशनल बोर्ड ऑफ हायर मैथमेटिक्स के संस्थापक अध्यक्ष थे ।
√ वर्ष 1977- 79 के बीच भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के समिति सदस्य रहे ।
√ वर्ष 1982 के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गणित संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया था ।
◆ एबेल पुरस्कार
√ नॉर्वेजीयन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर द्वारा गणित के क्षेत्र में उत्कृष्ट वैज्ञानिक कार्य करने वाले गणितज्ञो को दिया जाता है ।
√ एबेल पुरस्कार नॉर्वे सरकार द्वारा एक या एक से अधिक गणितज्ञों को दिया जाने वाला पुरस्कार है ।
√ यह पुरस्कार नॉर्वे के सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञ ‘नील्स एनरिक एबेल’ को समर्पित है और इसकी शुरुआत 1 जनवरी, 2002 में की गई थी ।
√ इस पुरस्कार के तहत 7.5 मिलियन नॉर्वेजियन क्रोनर की राशि प्रदान की जाती है ।
√ गणित का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘फील्ड मेडल’ है जोकि 40 वर्ष तक के गणितज्ञो को प्रत्येक 4 वर्ष पर प्रदान किया जाता है ।
√ वर्ष 2020 के एबेल पुरस्कार इजरायल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग एवं रूसी-अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को दिया गया था ।
√ वर्ष 2019 में करेन उलेनबेक यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला थी ।