WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 19 – 06 – 2021

Current Topic 19 – 06 – 2021

★ भारतवंशी सत्या नडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन

√ 16 जून, 2021 को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला को कंपनी का अध्यक्ष नामित किया है ।

√ सत्या नडेला जॉन थॉम्पसन का स्थान लेंगे, जो एक बार फिर लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की भूमिका में वापस लौटेंगे ।

√ जॉन थॉम्पसन को साल 2014 में चेयरमैन बनाया गया था ।

√ उससे पहले कंपनी के बोर्ड में लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर थे ।

√ सत्या नडेला वर्ष 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने थे ।

√ इसके बाद सत्या नडेला ने लिंकडइन, न्यूनस कम्युनिकेशंस और जेनीमैक्स जैसी कई कंपनियों के अरबों डॉलर के अधिग्रहण में अहम भूमिका निभाई ।

√ नडेला कंपनी के तीसरे CEO है और कंपनी के इतिहास में तीसरे चेयरमैन होंगे ।

√ इससे पहले बिल गेट्स और थॉमसन कंपनी के चेयरमैन रह चुके हैं ।

√ नडेला से पहले स्टीव बाल्मर कंपनी के CEO रहे ।

√ सत्या नडेला का जन्म भारत के हैदराबाद में साल 1967 में हुआ था ।

√ उनके पिता एक प्रशासनिक अधिकारी और मां संस्कृत की लेक्चरर थी ।

√ माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन, पर्सनल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सिस्टम और एप्लीकेशन का अग्रणी डेवलपर है ।

√ इसका कॉर्पोरेट मुख्यालय वॉशिंगटन यूनाइटेड स्टेट में स्थित है ।

◆ वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर बंद किया

√ हाल ही में विश्व की प्रसिद्ध टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 के कुछ संस्करणों के लिए पॉपुलर देव ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को 15 जून, 2022 को बंद करने की घोषणा की है ।

√ माइक्रोसॉफ्ट के इस वेब ब्राउज़र ने पिछले 25 सालों से ज्यादा समय तक लोगों को सेवा दी है ।

√ माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने के पीछे की वजह आज इसका कम इस्तेमाल होना है ।

√ माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह अब माइक्रोसॉफ्ट एज का उपयोग किया जाएगा जो माइक्रोसॉफ्ट का ही एक वेब ब्राउज़र है ।

√ माइक्रोसॉफ्ट एज अधिक सुरक्षित, तेज और आधुनिक ब्राउजिंग अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा ।

√ माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 16 अगस्त, 1995 को रिलीज किया था।

√ वर्ष 2003 तक माइक्रोसॉफ्ट का ये ब्राउजर इंटरनेट की दुनिया में टॉप पर था ।

Download Current Topic PDF