WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 20 – 06 – 2021

Current Topic 20 – 06 – 2021

★ भारतीय मूल की अमेरिकी रसायनज्ञ सुमित्रा मित्रा को दिया गया यूरोपियन इवेंटर अवार्ड- 2021

√ 18 जून, 2021 को भारतीय मूल की अमेरिकन रसायनज्ञ सुमित्रा मित्रा ने यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड यूरोपियन इवेंटर अवार्ड- 2021 दिया गया है ।

√ ये अवार्ड नॉन यूरोपियन पेटेंट ऑफिस कंट्रीज कैटेगरी में उनकी डेंटिस्ट्री में नैनो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर दिया गया है ।

√ सुमित्रा ने दुनिया में पहली बार नैनो पार्टिकल्स के जरिए दांतों को और अधिक मजबूत बनाने की तकनीक दुनिया के सामने पेश की थी ।

√ उनकी इस तकनीक का इस्तेमाल पूरी दुनिया में एक अरब लोगों पर सफलतापूर्वक किया जा चुका है ।

√ यूरोपियन पेटेंट ऑफिस के अध्यक्ष एंटोनिया केपिनोज के मुताबिक सुमित्रा ने इस फील्ड को बिल्कुल नए आयाम देने का काम किया है ।

√ दांतों को रेस्टोर करने के क्षेत्र में उनकी ये तकनीक एक क्रांतिकारी कदम साबित हुई है ।

√ इस तकनीक से इस क्षेत्र को ही व्यापक बना दिया है जिसका फायदा वर्तमान में करोड़ों लोग उठा रहे हैं ।

√ सुमित्रा ने अपनी इस तकनीक को इसको पेटेंट भी करवाया है ।

√ एंटोनीयो के मुताबिक उनकी इस तकनीक को इस्तेमाल करते हुए अब 20 वर्ष हो चुके हैं ।

√ उनकी इस नई खोज और तकनीक की वजह से ही नई पीढ़ी इस तरफ अधिक आकर्षित हुई है ।

√ ये आने वाले डॉक्टरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनी है ।

√ उन्होंने यह भी बताया है कि यूरोपियन इवेंटर अवॉर्ड सेरेमनी इस बार पहली बार डिजिटल तरीके से हो रही है ।

√ यही वजह है कि पहली बार इससे पूरी दुनिया के लोगों को जुड़ने का मौका मिला है ।

◆ यूरोपियन इवेंटर अवार्ड

√ यह अवार्ड यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जिसको हर वर्ष यूरोपियन पेटेंट ऑफिस द्वारा दिया जाता है ।

√ EPO इस अवार्ड को यूरोप के वैज्ञानिकों के अलावा यूरोप के बाहर सोसायटी, तकनीक और आर्थिक जगत में कुछ अनूठा करने वालों को इस पुरस्कार के लिए चुना जाता है ।

√ इनका चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि इनका देश और दुनिया के प्रति किया गया काम अकल्पनीय और अतुलनीय हो ।

√ इसके अंतिम चयन वाले और पुरस्कार पाने वालों को पांच अलग-अलग श्रेणी से चुना जाता है ।

√ इसमें इंडस्ट्री, रिसर्च, एसएम्ई, नॉन EPO देश और लाइफटाइम एचीवमेंट की श्रेणी शामिल है ।

◆ सुमित्रा मित्रा

√ सुमित्रा मित्रा, मित्रा केमिकल कंसलटिंग, LLC में पाटनर है जो विभिन्न कंपनियों को नई तकनीक और उसकी डेवलपमेंट, प्रोडक्ट, डिजाइन, कमर्शियलाइजेशन, मर्जर आदि से जुड़ी चीजों की जानकारी देती है ।

√ वर्ष 2009 में उन्हें अमेरिकन केमिकल सोसायटी की तरफ से हीरो ऑफ केमिकल के लिए भी चुना गया था ।

√ इसके अलावा वर्ष 2018 में उन्हें यूएस नेशनल इवेंटर्स हाल ऑफ फेम के लिए चुना गया था ।

√ वर्ष 2021 में उन्हें नैनोटेक्नोलॉजी में किए गए उनके प्रयोगों के लिए नेशनल अकादमी और इंजीनियरिंग के लिए चुना गया ।

◆ अंतर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020

√ 28 मई, 2021 को भारत रत्न प्रोफेसर सी.एन.आर. राव को अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों पर अक्षय भंडारण के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए अंतरराष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा ।

√ इस पुरस्कार को एनर्जी फ्रंटियर पुरस्कार भी कहा जाता है ।

√ इसे ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार माना जाता है ।

√ यह पुरस्कार उन्हें 14 अक्टूबर, 2021 को रोम के क्विरिनल पैलेस में आयोजित एक आधिकारिक समारोह के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें इटली गणराज्य के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला शामिल होंगे ।

◆ DRDO के साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड- 2020

√ दिसंबर, 2020 में वरिष्ठ वैज्ञानिक हेमंत कुमार पांडे को कई हर्बल दवाओं को विकसित करने में उनके योगदान के लिए DRDO के ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था ।

√ जिसमें ल्युकोडर्मा के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रचलित लोकप्रिय ड्रग लुकोस्किन भी शामिल है ।

√ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिक को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसमें दो लाख रूपये का नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र शामिल है ।

◆ वॉन कर्मन पुरस्कार 2020

√ मार्च, 2020 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख कैलाशवडीवु शिवान को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स के वॉन कर्मन पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया था ।

√ वॉन कर्मन पुरस्कार को IAA के सर्वोच्च सम्मान के रूप में जाना जाता है ।

√ डॉ के. शिवन को पेरिस फ्रांस में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

Download Current Topic PDF