WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 21 – 05 – 2021

Current Topic 21 – 05 – 2021

★ यूनेस्को के टेन्टेटिव लिस्ट में भारत के 6 नए धरोहर स्थल हुए शामिल

√ संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने 19 मई, 2021 को बताया है कि 6 सांस्कृतिक विरासत स्थलों ने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में जगह बनाई है ।

√ इसके साथ, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में स्थानों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई है ।

√ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने नौ प्रविष्टियां भेजी थी ।

√ इसमें से 6 ने संभावित सूची में प्रवेश किया है ।

√ ये प्रस्तावित स्थल एक वर्ष तक संभावित सूची में रहेंगे ।

◆ निम्नलिखित छह स्थानों ने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में प्रवेश किया है ।

  1. वाराणसी के गंगा घाट

√ वाराणसी के घाट नदी के किनारे की सीढ़ियाँ है जो गंगा नदी के किनारे तक जाती है ।

√ इस प्रकार के 88 घाट है ।

√ इनमें से अधिकांश घाट 18वीं शताब्दी में बनाए गए थे जब यह शहर मराठों के शासन में था ।

  1. मध्यप्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

√ यह मध्य प्रदेश में स्थित है ।

√ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अन्य प्रमुख आकर्षण पांडव गुफाए, धूपगढ़ चोटी, डेनवा बैकवाटर और रॉक पेंटिंग है ।

√ डेनवा बैकवाटर डेनवा नदी पर बने बांध द्वारा निर्मित जलाशय है ।

  1. महाराष्ट्र सैन्य वास्तु कला

√ विभिन्न युगों के 500 से अधिक किले हैं जो महाराष्ट्र को दुनिया में सैन्य वास्तुकला में सबसे समृद्ध स्थानों में से एक बनाते हैं ।

√ वे 1500 और 1800 के बीच बनाए गए थे ।

  1. हीरे बैंकल मेगालिथिक साइट

√ यह कर्नाटक में स्थित है ।

√ मेगालिथिक साइट एक बड़ा प्रागैतिहासिक पत्थर है ।

√ जिसका उपयोग किसी स्मारक या संरचना के निर्माण के लिए किया जाता है ।

  1. मध्यप्रदेश में नर्मदा घाटी के भेड़ाघाट लमेताघाट

√ उन्हें भारत का ग्रांड कैन्यन भी कहा जाता है ।

√ नर्मदा नदी के दूसरी ओर संगमरमर की चट्टानों की उत्कृष्ट सुंदरता और उनके शानदार रूपों का अनुभव किया जा सकता है ।

√ यहॉ कई डायनासोर जीवाश्म पाए गए हैं ।

√ यहां नर्मदा नदी तीस मीटर गहरी खाई में बह़ती है और संगमरमर की चट्टानों के बीच बहती है ।

√ ये संगमरमर की चट्टानें चूना पत्थर के रूपांतर तंतर द्वारा बनाई गई है ।

  1. तमिलनाडु में कांचीपुरम के मंदिर

√ यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध विशेष सांस्कृतिक या भौतिक महत्व के कारण स्थलों को विश्व धरोहर स्थल के रूप में जाना जाता है ।

√ विश्व धरोहर स्थलों की सूची को ‘विश्व धरोहर कार्यक्रम’ द्वारा तैयार किया जाता है’ यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा इस कार्यक्रम को प्रशासित किया जाता है ।

√ यूनेस्को विश्व भर में सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर की पहचान, संरक्षण और सुरक्षा को प्रोत्साहित करने की कोशिश करता है ।

√ यूनेस्को द्वारा वर्ष 1972 में अपनाई गई विश्व सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण से संबंधित कन्वेशन नामक एक अंतरराष्ट्रीय संधि में यह सन्नीहित है ।

◆ यूनेस्को

√ यूनेस्को यानी ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन’ संयुक्त राष्ट्र का एक भाग है ।

√ मुख्यालय -पेरिस, गठन – 16 नवंबर, 1945, कार्य- शिक्षा,प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति और संचार के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना, उद्देश्य- इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है ।

√ संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में वर्णित न्याय, कानून का राज, मानवाधिकार एवं मौलिक स्वतंत्रता हेतु वैश्विक सहमति बन पाए ।