WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 21 – 06 – 2021

Current Topic 21 – 06 – 2021

★ वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक- 2021 में भारत लगातार तीसरे वर्ष भी रहा 43वें स्थान पर

√ 17 जून, 2021 को भारतीय अर्थव्यवस्था इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट डेवलपमेंट ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक- 2021 जारी किया है ।

√ इस बार के सूचकांक में कोविड-19 महामारी का दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़े प्रभाव का आकलन किया गया है ।

√ इस रिपोर्ट में देशों को चार प्रमुख कारक- आर्थिक प्रदर्शन, सरकारी दक्षता, व्यावसायिक दक्षता, बुनियादी ढांचा के आधार पर स्थान दिया जाता है ।

√ आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में 64 अर्थव्यवस्थाओं को शामिल किया जाता है ।

√ इसमें यह आकलन किया जाता है कि कोई देश अपने लोगों की सुख-समृद्धि को बढ़ाने में कहां तक आगे बढ़ा है ।

√ इसके लिए तथ्यात्मक और गैर-विवादित आंकड़ों और कार्यकारियों की सर्वेक्षण प्रतिक्रियाओं के माध्यम से आर्थिक कल्याण का आकलन किया जाता है ।

√ इस साल की रैंकिंग में दुनिया भर में महामारी के आर्थिक प्रभाव पर भी गौर किया गया ।

√ वर्ष 2021 में जारी रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में स्विजरलैंड पहले स्थान पर, स्वीडन दूसरे स्थान पर, डेनमार्क तीसरे स्थान पर, जबकि नीदरलैंड चौथे स्थान पर बरकरार रहा है ।

√ वहीं सूची में सिंगापुर पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि वर्ष 2020 में पहले स्थान पर था ।

√ इस सूची में भारत 43 वें स्थान पर है ।

√ इस सूची में ताइवान आठवें स्थान पर पहुंच गया और 33 साल से तैयार किए जा रहे सूचकांक में पहली बार शीर्ष 10 में स्थान बनाने में कामयाब रहा है ।

√ पिछले साल वह 11वें स्थान पर था ।

√ संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका पिछले साल की तरह 9वें और 10वें स्थान पर बरकरार है ।

◆ एशिया में शीर्ष देश

√ एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले देशों में सिंगापुर (5वें), हांगकांग (7वें), ताइवान (8वें), और चीन (16वें) स्थान पर है ।

◆ ब्रिक्स देशों की रैंकिंग

√ ब्रिक्स देशों में भारत (43वें), चीन (16वें), रूस (45वें), ब्राजील (57वें), और दक्षिण अफ्रीका (62वें), स्थान पर रहे हैं ।

√ नोट:- वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक अलग है और वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक अलग है ।

√ वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक को नवंबर, 2013 से इनसीड बिजनेस स्कूल द्वारा जारी किया जाता है ।

√ इस सूचकांक के मापन के मुख्य पैमाने प्रतिभा विकास और प्रबंधन को केंद्रीय प्राथमिकता के रूप में शामिल करना, उधमी प्रतिभा के लिए खुलापन, खुली सामाजिक-आर्थिक नीतियों साथ ही नवाचार के लिए मजबूत और जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र आदि होते हैं ।

Download Current Topic PDF