WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 23 – 05 – 2021

Current Topic 23 – 05 – 2021

★ घर में टेस्टिंग के लिए ICMR ने कोविसेल्फ़ किट को दी मंजूरी

√ हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने घर में परीक्षण के लिए कोविसेल्फ़ किट को मंजूरी दे दी है ।

√ इसने घर में COVID-19 के परीक्षण के लिए एक एडवाइजरी जारी की है ।

√ इस किट के साथ कोई व्यक्ति खुद का परीक्षण कर सकेगा ।

√ इस किट का निर्माण पुणे में Mylab Discovery Solutions द्वारा किया गया है ।

√ ICMR ने अपनी एडवाइजरी में कहा, परीक्षण के लिए यूजर को अपने मोबाइल फोन में मायलैब एप डाउनलोड करनी होगी ।

√ इस मोबाइल एप के द्वारा परीक्षण प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

√ रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए सिर्फ नेजल स्वैब की जरूरत है ।

√ सभी यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे उसी मोबाइल फोन से परीक्षण प्रक्रिया पूरी करने के बाद परीक्षण पट्टी की एक तस्वीर ले, जिसका उपयोग मोबाइल ऐप डाउनलोड करने और उपयोगकर्ता पंजीकरण के लिए किया गया है ।

√ इस किट की कीमत 250 रूपये है ।

◆ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद

√ ICMR जैव चिकित्सा अनुसंधान के समन्वय और प्रचार के लिए दुनिया के सबसे पुराने चिकित्सा अनुसंधान निकायों में से एक है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

√ इसकी स्थापना वर्ष 1911 में इंडियन रिसर्च फंड एसोसिएशन के नाम से हुई थी बाद में वर्ष 1949 में इसका नाम बदलकर ICMR रखा गया ।

√ इसे भारत सरकार के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से वित्तपोषित किया जाता है ।

√ यह भारत में बायोमेडिकल अनुसंधान को बढ़ावा देना और समन्वय करने के लिए सर्वोच्च संगठन है ।

◆ सिप्ला ने लॉन्च की कोविड-19 रियल-टाइम टेस्ट किट ‘विराजेन’