WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 23 – 06 – 2021

Current Topic 23 – 06 – 2021

★ सचिन तेंदुलकर को चुना गया 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बैट्समैन

√ 19 जून, 2021 को भारत के महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बैट्समैन चुना गया है ।

√ 19 जून को स्टार स्पोर्ट्स के सर्वे में उन्हें कॉमेंटेटर्स, कोच और स्टाफ के पैनल और फैन्स से सबसे ज्यादा वोट मिले ।

√ इसके लिए 50 एक्सपर्ट्स के पैनल को ज्यूरी बनाया गया था ।

√ वहीं श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बॉलर चुना गया ।

√ 50 एक्सपर्ट्स के पैनल में वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, सुनील गावस्कर, और संजय बांगड़ जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल है ।

√ दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा रहे ।

√ सचिन की टक्कर संगकारा के अलावा महेला जयवर्धन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन, पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ, इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों से थी ।

◆ सचिन और संगाकार

√ सचिन और संगाकार दोनों ही टेस्ट के आइकॉन है लेकिन 21वीं सदी के सबसे महान बल्लेबाज के विजेता सचिन तेंदुलकर है ।

√ सचिन ने करियर में 200 टेस्ट खेले ।

√ इसमें उन्होंने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए ।

√ सचिन के नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक है ।

√ इस दौरान उन्होंने 6 दोहरा शतक भी लगाए हैं ।

√ सचिन का उच्च स्कोर 248 रन है ।

◆ मुरलीधरन और स्टेन के बीच कड़ी टक्कर

√ श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बॉलर चुना गया ।

√ वही इस सदी के महान गेंदबाजो की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन दूसरे नंबर पर रहे ।

√ मुरलीधरन की टक्कर स्टेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, भारत के अनिल कुंबले, पाकिस्तान के वसिम अकरम और वकार यूनुस, श्रीलंका के रंगना हैराथ और न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड जैसे गेंदबाजों से था ।

√ मुथैया मुरलीधरन ने करियर में 133 टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं ।

√ उनकी एक इनिंग्स में बेस्ट बोलिंग 51 रन देकर 9 विकेट है ।

√ मुरली ने औसतन एक टेस्ट मैच में 6 विकेट चटकाए हैं ।

√ उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1,711 दिनों तक नंबर-1 बॉलर की रैंकिंग पर बने रहने का रिकार्ड भी है ।

√ मुरली ने वर्ष 2010 में टेस्ट में 800 विकेट लेते ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था ।

◆ भारत रत्न सचिन तेंदुलकर

√ वर्ष 2014 में सचिन तेंदुलकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था ।

√ भारत रत्न पुरस्कार पाने वाले वह भारत के प्रथम खिलाड़ी है ।

√ सचिन तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं ।

Download Current Topic PDF