WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 24 – 05 – 2021

Current Topic 24 – 05 – 2021

★ केरल की सौम्या संतोषी को मानद नागरिकता देगा इजराइल

√ केरल की रहने वाली एक भारतीय नर्स सौम्या संतोष की 11 मई, 2021 को इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष में मौत हो गई ।

√ अब रिपोर्टों के अनुसार, इजरायल ने उन्हें मानद नागरिकता देने का फैसला किया है ।

√ दरअसल, 21 मई को इजरायल के उप दूत रोनी येदीदिया क्लेन ने कहा था कि “इजरायल के लोग मानते हैं कि वह एक मानद नागरिक है और वे उसे अपने में से एक के रूप में देखते हैं” ।

√ सौम्या के परिवार ने इजराइल सरकार के फैसले का स्वागत किया है, “हम इसे अपनी पत्नी के लिए बड़े सम्मान की तरह मानते हैं ।

√ हमें दूतावास के अधिकारियों से भी जानकारी मिली है कि हमारे बेटे एडोन की देखभाल की जाएगी, उनके पति संतोष ने कहा, जैसा कि स्वराज्य ने बताया था ।

√ रिपोर्टस् का कहना है कि सौम्या की भाभी शर्ली बेनी भी इजरायल में काम कर रही है ।

√ सौम्या के मामले में देश ने उन्हें फरिश्ता माना और उनके बलिदान का सम्मान किया ।

√ विदेश में अपनी जान गंवाने वाली भारतीय के लिए यह बहुत सम्मान की बात है ।

√ वेबसाइट में कहा गया है, कि अधिकारियों के अनुसार, मानद नागरिकता किसी शहर या अन्य सरकार द्वारा किसी विदेशी या मूल व्यक्ति को प्रदान की जाने वाली स्थिति है, जिसे वह अविश्वसनीय रूप से प्रशंसनीय या भेद के योग्य मानता है ।

√ सम्मान आमतौर पर प्रतिकारत्मक होता है और इसका मतलब नागरिकता या राष्ट्रीयता में कोई बदलाव नहीं होता है ।

√ पिछले हफ्ते इजरायल के राष्ट्रपति रूवेंन रिवलीन ने सौम्या संतोष के परिवार को फोन दिया था और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था ।

√ इडुकी केरल की देखभाल करने वाली सौम्या, अब 11 मई को इजरायल के अशकलोन में रॉकेट हमले में मारे गए थे, साथ ही उस बूढ़ी महिला की भी देखभाल की गई थी ।