Current Topic 24 – 07 – 2021
★ पश्चिम बंगाल की प्रणति नायक टोक्यो ओलंपिक में भारत की इकलौती जिमनास्ट
√ जापान की राजधानी टोक्यो से 5126 किमी दूर पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर का करकई गांव ओलंपिक के शुरू होने का इंतजार कर रहा है ।
√ इस गांव की बेटी प्रणति नायक टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इकलौती जिमनास्ट है ।
√ प्रणती के पिता श्रीमंत नायक ने कहा, जब वह स्कूल जाती थी तो हम उसे हर तरह की कलाबाजी करते देखा करते थे ।
√ स्कूल में उसने खेल से संबंधित गतिविधियों में भाग लिया और जीत हासिल की ।
√ वहां से वह ब्लॉक, जिला और फिर राज्य प्रतियोगिता में चली गई ।
√ श्रीमंत ने दावा किया कि उनकी बेटी ने कई टूर्नामेंट जीतने के बावजूद, उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला ।
√ 2013-14 नेशनल गेम्स में स्वर्ण जीतने के बाद ही उसे SAI ने अपने मार्गदर्शन में लिया ।
√ 2016 के रियो ओलंपिक में पूर्वोत्तर की दीपा करमाकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था ।
√ ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली वह भारत की पहली जिमनास्ट थी ।
√ 2021 में सबकी नजरें प्रणति नायक पर होगी ।
√ वह 25 जुलाई को अपने अभियान की शुरूआत करेंगी ।