Current Topic 25 – 05 – 2021
★ नवंबर में मध्यप्रदेश लाए जाएंगे अफ़्रीक़ी की चिते
√ 23 मई, 2021 को मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि दुनिया में सबसे तेज गति से दौड़ने वाला जमीनी जानवर चीता जिसे वर्ष 1952 में देश में विलुप्त घोषित किया गया था ।
√ वह इस साल नवंबर में भारत लाया जाएगा ।
√ यह मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाया जाएगा ।
√ देश का आखिरी चित्तीदार चिता वर्ष 1947 में छत्तीसगढ़ में मर गया था और वर्ष 1952 में इसे विलुप्त घोषित कर दिया गया था ।
√ भारतीय वन्यजीव संस्थान ने कुछ साल पहले चितों को फिर से भारत लाने की परियोजना तैयार की थी ।
√ इसके अंतर्गत हमने दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के कूनो में लाई जाने वाली 5 मादा चीतो सहित लगभग 10 चीतों के लिए बाड़ा बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसे अगस्त, 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है ।
√ उन्होंने बताया कि भारत से अधिकारियों को इस साल जून और जुलाई में प्रशिक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजा जाएगा और योजना में चीतों का परिवहन अक्टूबर से नवंबर तक होगा ।
◆ कूनो नेशनल पार्क
√ यह पार्क मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित है ।
√ यह मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में 750 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है ।
√ यह एक संरक्षित क्षेत्र है जहां चार सिह वाले मगृ, चिंकारा, नीलगाय, चित्तेदार हिरण और जंगली सूअर पाए जाते हैं ।
√ चिता का IUCN स्टेटस वल्नरेबल है ।
√ गौरतलब है कि भारत में वर्ष 1952 में चिता विलुप्त घोषित कर दिया गया था यहां पर चिते को फिर से बसाने के लिए देश के सबसे बेहतरीन जंगल महलों में से एक है ।
◆ भारतीय वन्यजीव संस्थान
√ भारतीय वन्यजीव संस्थान केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वतंत्र निकाय है ।
√ इसका गठन वर्ष 1982 में किया गया था ।
√ यह संस्थान देहरादून के चंद्रबनी में स्थित है ।
√ यह संस्थान लुप्तप्राय जिवो, जैवविविधता, वन्यजीव नीति, जैव विकास और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में शोध के लिए कार्यक्रमों का संचालन करता है ।