Current Topic 26 – 05 – 2021
★ हरियाणा ने कोरोना मरीजो के लिए शुरू की संजीवनी परियोजना
√ 24 मई, 2021 को हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के आंशिक या मध्यम लक्षण वाले मरीजों को घर पर जल्द से जल्द चिकित्सीय देखरेख उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने कोविड-19 रोधी ‘संजीवनी परियोजना’ की शुरुआत की ।
√ इसके लिए राज्य सरकार ने बहुराष्ट्रीय कंपनी डेलोयट से हाथ मिलाया है ।
√ संजीवनी परियोजना को डेलोयट पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस हरियाणा द्वारा डिजाइन तथा सपोर्ट किया गया है ।
√ इस परियोजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में करनाल जिले में शुरू किया गया है और उसके बाद तेजी से इसे अन्य प्रभावित इलाकों में शुरू किया जाएगा ।
√ इस परियोजना में कोविड-19 के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों की देखभाल तुरंत उनके घर पर ही की जाएगी ।
√ इससे उन्हें इलाज के लिए घर से नहीं निकलना होगा और न ही अस्पताल जाना पड़ेगा ।
√ इससे अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा ।
√ यह परियोजना अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, एंबुलेंस ट्रैकिंग और घर-घर जागरूकता अभियान जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों के प्रबंधन के लिए एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र प्रदान करेंगी ।
√ इस परियोजना के तहत कोविड हॉटलाइन का संचालन होगा जो संदिग्ध या क्लीनिक में इलाज किए गए कोविड-19 के रोगियों को बुनियादी प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मौजूदा कॉल सेंटर की क्षमताओं को बढ़ाएंगी ।
√ मेडिकल इंटर्न के अलावा 200 मेडिकल फाइनल ईयर और प्री-फाइनल ईयर के छात्रों को जुटाकर इन्हें सलाहकारों और विशेषज्ञों से जोड़कर चिकित्सा सलाह के दायरे का विस्तार करेगी ।
√ कोविड-19 के हल्के से मध्यम मरीजों को उपचार और निगरानी प्रदान करने के लिए टेलीमेडिसिन व आभासी स्वास्थ्य क्षमताओं को बढ़ाएगी ।
√ होम केयर किट का वितरण किया जाएगा, जिसमें एक मास्क, एक ऑक्सिमीटर, एक थर्मोमीटर और बुनियादी दवाएं शामिल है ।
√ अतिरिक्त एंबुलेंस की खरीद और मोबाइल फार्मेसियों का विकास किया जाएगा ।