WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 26 – 06 – 2021

Current Topic 26 – 06 – 2021

★ जमशेदजी टाटा दुनिया के सबसे बड़े दानवीर, पिछले 100 सालों में 102 अरब डॉलर कर चुके हैं दान

√ एडेलगिव हुरुन फिलेथ्रोपिस्ट्स ऑफ द सेंचुरी के अनुसार शीर्ष 50 दानदाताओं की सूची में भारत के दिग्गज उद्योगपति जमशेदजी टाटा पिछली सदी में 102 अरब अमेरिकी डॉलर दान देकर दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी के रूप में उभरे हैं ।

√ इस सूची में एकमात्र अन्य भारतीय विप्रो के अजीम प्रेमजी है, जिन्होंने परोपकारी कार्यों के लिए लगभग 22 अरब अमेरिकी डॉलर दिए हैं ।

√ परोपकार के मामले में बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा जैसे दूसरी शख्सियतों से वो काफी आगे है ।

√ सूची में दूसरे नंबर पर बिल गेट्स और उनकी तलाकशुदा पत्नी मेलिंडा गेट्स है, जिन्होंने 74.6 अरब डॉलर का दान दिया है ।

√ बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स, हेनरी वेलकम, हॉवर्ड ह्यूजेस और वॉरेन बफेट शीर्ष पॉच में शामिल है ।

√ सूची में 38 लोग अमेरिका से है और उसके बाद ब्रिटेन और चीन का स्थान है ।

√ कुल 37 शिरष दानदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जबकि उनमें से 13 जीवित है ।

√ जेफ़ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने चैरिटी को सीधे 8.5 बिलियन डॉलर का दान दिया, जो एक जीवित दाता एक वर्ष में दिया गया सबसे बड़ा दान है ।

√ पिछले 100 सालों में इन 50 लोगों ने कुल 832 अरब डालर का दान दिया ।

√ इसमें 503 अरब डॉलर संस्थागत दान और 329 अरब डॉलर निजी चंदे व्यक्तिगत दान से आया है ।

√ यह रैंकिंग कुल परोपकारी मूल्य पर आधारित है, जिसकी गणना मुद्रास्फीति के लिए उपहार या वितरण की राशि के साथ समायोजित संपत्ति के मूल्य के रूप में की जाती है ।

√ डेटा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्त्रोतों से प्राप्त किया गया था और कुछ मामलों में सीधे संस्था व फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया गया था ।

√ जमशेदजी टाटा भारत में कपड़ा व स्टील उद्योग के अगुआ रहे हैं ।

√ उन्होंने जमशेदपुर में टाटा आयरन एंड स्टील वर्क्स कंपनी की स्थापना की, जिसे अब टाटा स्टील के नाम से जाना जाता है ।

√ साल 1907 में स्थापित, टाटा स्टील अब भारत, नीदरलैंड और यूनाइटेड किंगडम सहित 26 देशों में काम करती है ।

√ जमशेदजी टाटा ने एयर इंडिया की भी स्थापना की थी ।

√ टाटा समूह, जो अब नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाला कारोबारी समूह बन गया है ।

Download Current Topic PDF